आकाशीय बिजली का कहर महिला की मौत
महुली संत कबीर नगर
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर मैं सोमवार की दोपहर आकाशी बिजली के से चारा काटने गई महिला चपेट में आ गई जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना पर महुली पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटनास्थल पर घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय लेखपाल के अलावा ग्राम प्रधान भी पहुंच गए।
मालूम हो कि महुली थाना क्षेत्र के ग्राम गोपालपुर निवासी रामदास की 23 वर्षी पुत्री प्रभावती सोमवार को दोपहर 1:30 बजे के लगभग गांव के दक्षिण स्थित में पशु चारा काटने गई थी अचानक आंधी पानी के साथ जोरदार आकाशीय बिजली की गड़गड़ाहट हुई जिसकी चपेट में प्रभावती आ गई झुलसने से उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई घटना की सूचना मिलते ही गांव आसपास के सैकड़ो लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई ग्राम प्रधान गुड्डू यादव मौके पर पहुंचकर पुलिस के मदद से शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया
प्रभावती के पिता रामदास चौहान ने बताया कि 2 साल पूर्व उसकी शादी स्वजाती परिवार में उनवल गांव में हुई थी शादी के बाद से ही वह पारिवारिक खटास के कारण वह मायके ही मेरे पास रह रही थी आज अचानक या घटना उसके लिए काफी पीड़ा का विषय है
रिपोर्ट: अकरम, लाइव भारत समाचार