बस्ती ,22 सितंबर : लाइव भारत समाचार :- भारत स्काउट और गाइड उत्तर प्रदेश प्रादेशिक मुख्यालय लखनऊ के तत्वावधान में आयोजित प्रादेशिक परिषद की बैठक में जनपद बस्ती को मिला सम्मान, नकद पुरस्कार भी मिला, जिला सचिव/ लीडर ट्रेनर डॉ कुलदीप सिंह को लीडर ट्रेनर का ऑनरेबल चार्ज-बिड्स और जिला संगठन आयुक्त स्काउट/सहायक लीडर ट्रेनर प्रताप शंकर पाण्डेय को ऑनरेबल चार्ज-विड्स मिला साथ ही सर्वोत्तम स्काउट गाइड रैली में प्रदेश स्तर पर स्थान पाने वाली बेगम खैर गर्ल्स इण्टर कॉलेज की गाइड नैंसी पाण्डेय को सात हजार पाँच सौ का नकद पुरस्कार और प्रमाण पत्र देकर
प्रादेशिक मुख्यालय की तरफ से
प्रादेशिक परिषद के अध्यक्ष डॉ महेंद्र सिंह और प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ प्रभात कुमार ने सम्मानित किया, जनपद बस्ती की स्काउटिंग की गतिविधियों को प्रादेशिक मुख्यायुक्त से जिला सचिव डॉ कुलदीप सिंह ने साझा किया, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर स्काउट डॉ हरेंद्र प्रताप सिंह, एडल्ट रिसोर्स कमिश्नर गाइड डॉ सुरभि सिंह, जिला गाइड कमिश्नर संधिला चौधरी, जिला स्काउट कमिश्नर हरिराम बंसल, जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सत्या पांडेय, सहायक प्रादेशिक संगठन आयुक्त बस्ती नौशाद अली सिद्दीकी आदि की सहभागिता रही।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार