पिता पर प्राणघातक हमले के आरोपी पुत्र का संदिग्ध परिस्थिति में मिला शव।
– महुली थाना क्षेत्र के ग्राम रीठी जोत के पास कुआनो नदी के किनारे मिला शव
– मृतक पर सोमवार की सुबह पिता के ऊपर कुदाल से प्राणघातक हमला करने का है आरोप
– ग्राम सिक्टहा निवासी है मृतक, घायल पिता ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर
संतकबीरनगर। महुली थाना क्षेत्र के रीठी जोत सीवान में सोमवार को कुआनो नदी के किनारे एक अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ। बाद में शव की पहचान पिता पर प्राणघातक हमला करके फरार होने वाले एक युवक के रूप में हुई। हमलावर बेटे के शव को पुलिस ने जहां पीएम के लिए भेज दिया वहीं जिंदगी और मौत से जूझ रहे घायल पिता को चिकित्सकों ने ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया है। ग्रामीणों की मानें तो युवक पिछले कुछ दिनों से डिप्रेशन में था।
ग्रामीणों के अनुसार महुली थाना क्षेत्र के ग्राम सिक्टहा निवासी संतोष सिंह पुत्र हनुमंत सिंह का सोमवार की सुबह किसी बात को लेकर घर पर विवाद हुआ। आरोप कि संतोष सिंह ने अपने पिता पर कुदाल की धार से हमला कर दिया। पिता पर हमले के बाद युवक घर से फरार हो गया। पड़ोसियों ने घायल अवस्था में पिता को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया। इधर पिता पर हमले के आरोपी संतोष सिंह का संदिग्ध परिस्थितियों में शव महुली थाना क्षेत्र के ही रीठी जोत स्थित सीवान में कुआनो नदी के किनारे मिला। दोपहर को चरवाहे नदी के किनारे भैंस चरा रहे थे। तभी नदी के किनारे शमशान घाट के पास संदिग्ध परिस्थितियों में सिर्फ अंडरवीयर पहने अचेत अवस्था में एक अज्ञात युवक को लेटे देखा तो शोर मचाया। शोर सुनकर पहुंचे ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस की जांच में युवक मृत पाया गया। पुलिस के अनुसार लगभग 45 वर्षीय अज्ञात युवक के कपड़े उसके शव के पास पड़े थे। पुलिस ने आसपास के ग्रामीणों से शव की पहचान कराने का प्रयास किया तो उसकी पहचान ग्राम सिक्टहा निवासी संतोष सिंह पुत्र हनुमंत सिंह के रूप में हुई। बाद में पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। इंस्पेक्टर आरके मिश्र ने बताया कि युवक की पहचान हो गई है। पुलिस को अभी दोनो घटनाओं से संबंधित तहरीर नहीं मिली है। मृतक के शरीर पर चोट के निशान परिलक्षित नही हुए हैं। पोस्टमार्टम के बाद ही युवक की मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।