लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-04-at-2.09.59-PM.mp4"][/video] बस्ती,,04 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- ग्राम रोजगार सेवक एसोसियेशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर किसान डिग्री कालेज से पैदल मार्च कर रैली के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर , जिला अध्यक्ष श्याम करन यादव की अगुवाई में 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि रोजगार सेवकों को अन्य राज्य की तरह मानदेय बढ़ाकर नियमति करण किया जाय,10 हजार मानदेय भुगतान में भी कट कर मिलता है, उन्होंने कहा हम सब आज प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में मा0 मुख्य मंत्री जी को वादा याद दिलाओ रैली करके जिलाधिकारी द्वारा मुख्य मंत्री जी को अपनी पीड़ा पहुंचा रहे हैं। कार्यक्रम का संचालन कर रहे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा शासित कई राज्यों में एवं देश के अन्य राज्यों में रोजगार सेवकों की स्तिथि काफी अच्छी है, कई राज्यों में नियमित भी हो चुके हैं। मा0मुख्यमंत्री जी ने विधान सभा चुनाव 2022 से पूर्व आज ही के दिन मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन करके कहा था कि आज से जब हमारी सरकार है तो चिंता न करें,10 हजार मानदेय के साथ कई घोषणाएं की थी, परंतु धरातल पर एक भी पूरा नहीं हुवा । जहां पर अल्प मानदेय में कार्य कर रहे रोजगार सेवकों को कई कई महीनों मानदेय के लाले पड़े रहते हैं, लोग युवा अवस्था में इस नौकरी में आकर विकास खंड, जनपद एवं ग्राम पंचायत, के निर्देशों का पालन करते हुए आज ओवरएज हो गए हैं, किसी और जगह आवेदन की उम्र नही रह गई है, इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार कर रहे हैं। कार्यक्रम को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष अमित किशोर यादव ने कहा हम सब लगभग सभी कार्यों का निष्पादन करते हैं सरकार हमारे जॉब चार्ट से अन्य को जोड़ते हुए कार्य का दायरा बढ़ाते हुए हमसे कार्य लें। कार्यक्रम को सदस्य कार्य समित रमेश चंद्र चौधरी, एवं मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा, जिला प्रवक्ता प्रवीण कुमार ने कहा खंड स्तर पर हमारे स्थानांतरण की व्यवस्था की जाय, हमारे सेवा एवं उम्र को ध्यान में रखते हुए हमारा नियमति करण किया जाय, जिससे हमे और हमारे परिवार को न्याय मिल सके। यदि आज के कार्यक्रम के बाद समस्याओं के निराकरण 15 दिनों में नहीं किया गया तो हम सब लखनऊ की धरती पर कुच करेंगे और आर पार का संघर्ष करने का कार्य करेंगे। कार्यक्रम में कमल अहमद, सुरेश चंद्र चौधरी, सुनील भारती, शहंशाह आलम, इरसाद अहमद, सत्य प्रकाश, अखिलेश चौधरी, अवनीश शुक्ला, गीता त्रिपाठी, सरिता शुक्ला, मंजू चौधरी, आरती देवी, बृजेश सिंह, राम सिंह पटेल, छाया देवी, दीपा, मनोज मिश्र, सुनीता देवी, शत्रुघ्न यादव, आदि मौजूद रहे। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

ग्राम रोजगार सेवकों ने भरी हुंकार,10 सूत्रीय मांगों को लेकर मा.मुख्यमंत्री को संबोधित जिलाधिकारी के माध्यम से सौंपा मांगपत्र

बस्ती,,04 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- ग्राम रोजगार सेवक एसोसियेशन के प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर किसान डिग्री कालेज से पैदल मार्च कर रैली के माध्यम से जिलाधिकारी कार्यालय पहुंच कर , जिला अध्यक्ष श्याम करन यादव की अगुवाई में 10 सूत्रीय मांग पत्र सौंपा गया। जिला अध्यक्ष ने बताया कि रोजगार सेवकों को अन्य राज्य की तरह मानदेय बढ़ाकर नियमति करण किया जाय,10 हजार मानदेय भुगतान में भी कट कर मिलता है, उन्होंने कहा हम सब आज प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर पूरे प्रदेश में मा0 मुख्य मंत्री जी को वादा याद दिलाओ रैली करके जिलाधिकारी द्वारा मुख्य मंत्री जी को अपनी पीड़ा पहुंचा रहे हैं।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे ज्ञान प्रकाश त्रिपाठी ने कहा कि भाजपा शासित कई राज्यों में एवं देश के अन्य राज्यों में रोजगार सेवकों की स्तिथि काफी अच्छी है, कई राज्यों में नियमित भी हो चुके हैं। मा0मुख्यमंत्री जी ने विधान सभा चुनाव 2022 से पूर्व आज ही के दिन मनरेगा कर्मियों के सम्मेलन करके कहा था कि आज से जब हमारी सरकार है तो चिंता न करें,10 हजार मानदेय के साथ कई घोषणाएं की थी, परंतु धरातल पर एक भी पूरा नहीं हुवा । जहां पर अल्प मानदेय में कार्य कर रहे रोजगार सेवकों को कई कई महीनों मानदेय के लाले पड़े रहते हैं, लोग युवा अवस्था में इस नौकरी में आकर विकास खंड, जनपद एवं ग्राम पंचायत, के निर्देशों का पालन करते हुए आज ओवरएज हो गए हैं, किसी और जगह आवेदन की उम्र नही रह गई है, इस कार्यक्रम के माध्यम से मुख्यमंत्री जी से न्याय की गुहार कर रहे हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते प्रदेश उपाध्यक्ष अमित किशोर यादव ने कहा हम सब लगभग सभी कार्यों का निष्पादन करते हैं सरकार हमारे जॉब चार्ट से अन्य को जोड़ते हुए कार्य का दायरा बढ़ाते हुए हमसे कार्य लें।
कार्यक्रम को सदस्य कार्य समित रमेश चंद्र चौधरी, एवं मंडल अध्यक्ष इंद्रजीत शर्मा, जिला प्रवक्ता प्रवीण कुमार ने कहा खंड स्तर पर हमारे स्थानांतरण की व्यवस्था की जाय, हमारे सेवा एवं उम्र को ध्यान में रखते हुए हमारा नियमति करण किया जाय, जिससे हमे और हमारे परिवार को न्याय मिल सके। यदि आज के कार्यक्रम के बाद समस्याओं के निराकरण 15 दिनों में नहीं किया गया तो हम सब लखनऊ की धरती पर कुच करेंगे और आर पार का संघर्ष करने का कार्य करेंगे।
कार्यक्रम में कमल अहमद, सुरेश चंद्र चौधरी, सुनील भारती, शहंशाह आलम, इरसाद अहमद, सत्य प्रकाश, अखिलेश चौधरी, अवनीश शुक्ला, गीता त्रिपाठी, सरिता शुक्ला, मंजू चौधरी, आरती देवी, बृजेश सिंह, राम सिंह पटेल, छाया देवी, दीपा, मनोज मिश्र, सुनीता देवी, शत्रुघ्न यादव, आदि मौजूद रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *