बस्ती ,05 अक्टूबर : लाइव भारत समाचार :- शनिवार को ईदगाह कमेटी नरहरिया पुरानी बस्ती के सेक्रेटरी जनाब अली, जिला पंचायत सदस्य खुर्शीद आलम, मोहम्मद अकरम, गुलाम, आकिब के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन देकर पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक वीडियो वारयल कराने वाले शक्तिधाम डासना देवी के महन्थ यति नरसिंहानन्द सरस्वती के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की मांग किया गया।
ज्ञापन देने के बाद जिला पंचायत सदस्य खुर्शीद आलम ने कहा कि कुछ लोग साम्प्रदायिक सौहार्द को बिगाडने की नीयत से पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब पर सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं। यह दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रशासन ऐेसे लोगों पर अंकुश लगाये। गुलाम, जनाब अली आदि ने कहा कि शक्तिधाम डासना देवी के महन्थ यति नरसिंहानन्द सरस्वती के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कराकर कड़ी कार्रवाई की जाय। किसी को आपसी भाई चारा, सौहार्द बिगाडने का अवसर नहीं मिलना चाहिये। चेतावनी दिया कि यदि कार्रवाई न हुई तो आन्दोलन किया जायेगा।
एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष एजाज अहमद खान ने कहा कि यह घटना बहुत आपत्ति जनक है हम लोग सब्र करने वाले लोग हैं, लेकिन हमारे सब्र का इम्तिहान लिया जा रहा है, इसी तरह होता रहा तो देश का माहौल खराब हो होगा।
ज्ञापन देने वालों में मुख्य रूप से नासिर अली खान, रितेश कुमार, आसिफ, इरशाद अली, इरफान अली, यूनुस, नदीम, अकबर, फरमान, आकिब अली, आफताब आलम, मोहम्मदसमीर, फजरुल रहमान, डॉक्टर वाहिद, शकील ,अमीश, निजाम, फैज मोहम्मद,एहतेशाम मुमताज आशिफ अली आदि शामिल रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार