बस्ती , 01 नवंबर : लाइव भारत समाचार :- पुलिस अधीक्षक गोपाल कृष्ण चौधरी ने यातायात माह नवम्बर का शुभारम्भ शास्त्री चौक से यातायात रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करते हुए किया। आमजन से यातायात नियमों का पालन करने, सड़क पर हो रही दुर्घटनाओं की रोकथाम करने, लोगों को यातायात के नियमों के बारे में जागरूक करने,दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग करने, तीन सवारी न बैठने, बिना नम्बर प्लेट लगा वाहन न चलाने, नशे की हालत में गाड़ी न चलाने, वाहन को ओवर स्पीड से न चलाने, चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट का प्रयोग करने की अपील की गई। इसके साथ ही उनसे अपने परिवार, रिश्तेदारों, आस-पास के लोगों को वाहन चलाते समय हेलमेट, सीट बेल्ट आदि का प्रयोग करने हेतु प्रेरित करने, लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक करने की अपील की गई। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश सिंह, क्षेत्राधिकारी सदर/ यातायात सत्येन्द्र भूषण तिवारी के अलावा
थानाध्यक्ष पुरानी बस्ती, प्रभारी निरीक्षक कोतवाली, महिला थाना, प्रभारी यातायात अवधेश तिवारी व अन्य अधिकारी, कर्मचारी, नागरिक उपस्थित रहे ।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार