लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है [video width="618" height="382" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-07-at-7.53.14-PM.mp4"][/video] बस्ती ,07 दिसंबर : लाइव भारत समाचार :- जनपद के चर्चित समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा को आज छावनी कस्बावासियों ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर उनके द्वारा छावनी में यातायात की अव्यवस्थाओं को दूर कराने हेतु माल्यार्पण कर सम्मानित किया ज्ञात हो कि श्री पाण्डेय के अथक प्रयास से न केवल पूर्व में सर्विस लेन का निर्माण हुआ व मानक विपरीत बनाये गये नाले को तोड़कर पुनः नाला निर्माण किया गया अपितु उनके संघर्षों के परिणामस्वरूप राम-जानकी तिराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हुआ किन्तु निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य जो कि काफी दिनों से कच्छप गति से चल रहा था श्री पाण्डेय के प्रयास से न केवल तेजी लाते हुए पूर्ण हुआ अपितु विगत एक माह से कुशलतापूर्वक वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है फलस्वरूप उक्त मार्ग से आने जाने वाले अयोध्या,बस्ती, गोण्डा सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, देवरिया, गोरखपुर सहित दर्जनों जनपद के वाहनों को जहां जाम से निजात मिला वहीं अण्डरपास के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं से भी निजात मिला कस्बा निवासी अरूण सिंह व पृथ्वीराज चौहान,ने बताया कि श्री पाण्डेय के प्रयास से आज हम लोगों को सुरक्षित यातायात व व्यवसाय की सुविधा बहाल हुई वरन सर्विस लेन मिट्टी व गिट्टी में तब्दील था भारी वाहनों के आवागमन से धूल व गिट्टी दुकानों के अन्दर तक आती थी कई बार तो लोग चोटिल भी हुए किन्तु सुदामा जी ने जिस तरह से सड़क पर लेट कर प्रशासन को तत्काल सर्विस लेन निर्माण को बाध्य किया था वो अविस्मरणीय है भानू गुप्ता व चन्द्रराज यादव ने कहा कि हम लोगों के दुकान के सामने नाला कमर से उपर की ऊंचाई में बना दिया गया था फलत: ग्राहकों को दुकान पर आने में असुविधा होती थी किन्तु पाण्डेय जी के संघर्ष से आज हम लोगों की सभी समस्याओं का समाधान हो गया है डा.विरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने अशोक स्तम्भ देकर सम्मानित करते हुए कहा कि सुदामा जी आज के आधुनिक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस है जो कि जनता की समस्या का समाधान वहां की जनता के साथ लड़कर कराते हैं नेताजी सुभाष कहते थे तुम हमें खून दो हम तुम्हें आजादी देंगे सुदामा जी कहते हैं तुम हमारा साथ दो हम समाधान न होने तक संघर्ष करेंगे इतना ही नहीं आपने जनपद की सैकड़ों समस्याओं के साथ साथ समीपवर्ती जिलों में भी समस्या समाधान कराने का काम किया है वास्तव में जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए श्री पाण्डेय ने लोगों के इस सम्मान हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाजसेवा व पीड़ितों की समस्या का समाधान ही सबसे बड़ा कर्म व धर्म है और मैं सदैव इस मार्ग पर चलता रहूंगा निकट भविष्य में ऐसी कोई भी समस्या हो हम सदैव आपके समस्या समाधान हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगें इस मौके पर रोहन सिंह, रामजी पाण्डेय, राजीव पाण्डेय,राम सेवक गुप्ता,‌राजेन्द्र चौधरी,प्रेम पाण्डेय, हरीश मौर्या, विनोद सिंह, सुनील गुप्ता, फारूख अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में कस्बावासी व स्थानीय लोग मौजूद रहे। रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

छावनी कस्बावासियों ने समाजसेवी चंद्रमणि पांडेय को क्यों किया सम्मानित देखें एक रिपोर्ट

बस्ती ,07 दिसंबर : लाइव भारत समाचार :- जनपद के चर्चित समाजसेवी व वरिष्ठ भाजपा नेता चन्द्रमणि पाण्डेय सुदामा को आज छावनी कस्बावासियों ने एक सम्मान समारोह आयोजित कर उनके द्वारा छावनी में यातायात की अव्यवस्थाओं को दूर कराने हेतु माल्यार्पण कर सम्मानित किया ज्ञात हो कि श्री पाण्डेय के अथक प्रयास से न केवल पूर्व में सर्विस लेन का निर्माण हुआ व मानक विपरीत बनाये गये नाले को तोड़कर पुनः नाला निर्माण किया गया अपितु उनके संघर्षों के परिणामस्वरूप राम-जानकी तिराहे पर ओवरब्रिज का निर्माण शुरू हुआ किन्तु निर्माणाधीन ओवरब्रिज का कार्य जो कि काफी दिनों से कच्छप गति से चल रहा था श्री पाण्डेय के प्रयास से न केवल तेजी लाते हुए पूर्ण हुआ अपितु विगत एक माह से कुशलतापूर्वक वाहनों का आवागमन शुरू हो चुका है फलस्वरूप उक्त मार्ग से आने जाने वाले अयोध्या,बस्ती, गोण्डा सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर, देवरिया, गोरखपुर सहित दर्जनों जनपद के वाहनों को जहां जाम से निजात मिला वहीं अण्डरपास के अभाव में होने वाली दुर्घटनाओं से भी निजात मिला कस्बा निवासी अरूण सिंह व पृथ्वीराज चौहान,ने बताया कि श्री पाण्डेय के प्रयास से आज हम लोगों को सुरक्षित यातायात व व्यवसाय की सुविधा बहाल हुई वरन सर्विस लेन मिट्टी व गिट्टी में तब्दील था भारी वाहनों के आवागमन से धूल व गिट्टी दुकानों के अन्दर तक आती थी कई बार तो लोग चोटिल भी हुए किन्तु सुदामा जी ने जिस तरह से सड़क पर लेट कर प्रशासन को तत्काल सर्विस लेन निर्माण को बाध्य किया था वो अविस्मरणीय है भानू गुप्ता व चन्द्रराज यादव ने कहा कि हम लोगों के दुकान के सामने नाला कमर से उपर की ऊंचाई में बना दिया गया था फलत: ग्राहकों को दुकान पर आने में असुविधा होती थी किन्तु पाण्डेय जी के संघर्ष से आज हम लोगों की सभी समस्याओं का समाधान हो गया है डा.विरेन्द्र कुमार द्विवेदी ने अशोक स्तम्भ देकर सम्मानित करते हुए कहा कि सुदामा जी आज के आधुनिक नेताजी सुभाष चन्द्र बोस है जो कि जनता की समस्या का समाधान वहां की जनता के साथ लड़कर कराते हैं नेताजी सुभाष कहते थे तुम हमें खून दो हम तुम्हें आजादी देंगे सुदामा जी कहते हैं तुम हमारा साथ दो हम समाधान न होने तक संघर्ष करेंगे इतना ही नहीं आपने जनपद की सैकड़ों समस्याओं के साथ साथ समीपवर्ती जिलों में भी समस्या समाधान कराने का काम किया है वास्तव में जनप्रतिनिधि ऐसा ही होना चाहिए श्री पाण्डेय ने लोगों के इस सम्मान हेतु धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि समाजसेवा व पीड़ितों की समस्या का समाधान ही सबसे बड़ा कर्म व धर्म है और मैं सदैव इस मार्ग पर चलता रहूंगा निकट भविष्य में ऐसी कोई भी समस्या हो हम सदैव आपके समस्या समाधान हेतु हर सम्भव प्रयास करेंगें इस मौके पर रोहन सिंह, रामजी पाण्डेय, राजीव पाण्डेय,राम सेवक गुप्ता,‌राजेन्द्र चौधरी,प्रेम पाण्डेय, हरीश मौर्या, विनोद सिंह, सुनील गुप्ता, फारूख अहमद सहित सैकड़ों की संख्या में कस्बावासी व स्थानीय लोग मौजूद रहे।

रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *