लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है
[video width="848" height="480" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2024/12/WhatsApp-Video-2024-12-11-at-2.08.28-PM.mp4"][/video]
बस्ती ,11 दिसम्बर : लाइव भारत समाचार :- कर्मा देवी शैक्षणिक  संस्थान के 15वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज किसानों के शहादत का दिन है। आज ही के दिन करीब दो दशक पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों को गोलियों से भून दिया गया था। उसी सरकार ने शुगर मिलों को बंद करा दिया था। भाजपा सरकार आई तब शुगर मिलों को नए सिरे से चालू कराया।
आज स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मा देवी समूह के अध्यक्ष ओ.एन. सिंह को जन्म दिन का बधाई दिया। इसके पहले यहां मुख्य मंत्री का भाजपा नेताओं, छात्र/छात्राओं और विद्यालय के स्टॉफ ने तालियों की गण गणहक से स्वागत किया। मुख्य मंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। छात्रों की ओर से सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया गया।
सी एम ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों शिक्षको व छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया। उन्होने कहा कि भगवान श्रीराम का यह जन्मकारक और कार्यभूमि है। उनकी शिक्षा, दिक्षा भी यही हुई है, जबतक मातृभूमि के प्रति समर्पण नही होगा, तबतक जीवन व्यर्थ है। जननी व जन्मभूमि के प्रति कृतज्ञता का यही भाव है। कर्मा देवी समूह ने अपनी मॉ की स्मृतियों को यहॉ जीवान्त बनाया है। पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षा पर ध्यान नही दिया। वर्तमान में निजी क्षेत्र में शिक्षा और हास्पिटल खुल रहे है, जिससे गरीबो और मेधावियों को उपयुक्त अवसर मिल रहा है। अभ्युदय योजना के अन्तर्गत हमारी सरकार निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। यह योजना प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त मंच है।
  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में बेटियों की सुरक्षा और आराजक्ता तथा दंगाईयों से निपटने की समुचित व्यवस्था है। बेटिया हर क्षेत्र में निर्भय होकर आगे बढ रही है। आम आदमी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होने कहा कि व्यक्ति जब जन्म लेता है, तो पॉच तरह के ऋण माता-पिता, गुरू, मातृभूमि और देवगणों का चुकाने होते है। उन्होने कहा कि ओमनी हास्पिटल और ट्रामा सेण्टर का आज यहॉ शिलान्यास हुआ है, जो मॉ की स्मृतियों को दीर्घकालिक याद के लिए प्रभावी होंगा। ऐसे नर्सिग और पैरामेडिकल कालेज की पूरी दुनिया में मांग है। चीन ने कोरोना के समय धोखा दिया, हमने अपनी दवाओं से लोगों की जान बचायी तथा दूसरे देश के लोग भी यहॉ की बनी दवाओं से लाभान्वित हुए।
उन्होने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जब जिले व प्रदेश आत्मनिर्भर बनेंगे, तो देश भी आत्मनिर्भर बनेंगा। दुनिया की जो 100 प्रतिष्ठित कम्पनिया है, उनमें 20 सीईओ भारत देश के है। हमने हर जगह अपनी पहचान बनायी है, यहॉ की तकनीक की पहचान भी आगे बढी है। आज भारत की अर्थव्यवस्था पॉचवे स्थान पर है। उन्होने मुण्डेरवा चीनी मिल के दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक सरकार ने मिल बेच दिया था, हमने बन्द चीनी मिल को चलाया। बस्ती में कोई मेडिकल कालेज नही था, हमारी सरकार ने वशिष्ठ ऋषि के नाम से महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज दिया। विधायक हर्रैया अजय सिंह के प्रयास से मखौड़ाधाम विकसित हो रहा है। तपसी आश्रम में देश के पूर्वजो के लिए आयोजित भण्डारा अद्भुत है।
उन्होने कहा कि एक व्यक्ति का स्वावलम्बन समाज व राष्ट्र का स्वावलम्बन होता है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने फार्मा उद्योग को बढावा दिया है, जिससे फार्मेसी कालेजों को काफी मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि किसान भाई प्राकृतिक खेती की ओर लौटें। रासायनिक खादों के स्थान पर गोबर/कम्पोस्ट खाद का प्रयोग करें। गौ पालन अवश्य करें, इससे हमारी धरती प्रदूषण रहित होगी तथा हम जहरयुक्त अन्न से भी बचेंगे तथा इससे एक किसान की लगभग 10 हजार रूपये की उर्वरक खर्च की बचत भी होगी।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सौमित्र सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर विधायक अजय सिंह, गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी,जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र , ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी व रवि सोनकर, कृष्ण चंद्र सिंह,अभय प्रताप सिंह (गुड्डू भईया) भाजपा नेता के साथ कर्मा देवी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सिंह गौतम तथा संस्थान के प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाए एवं छात्र-छात्राए व जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

करमा देवी शैक्षणिक समूह के स्थापना दिवस पर पहुंचे मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ, समारोह में याद दिलाया पूर्वजों के पांच ऋण

बस्ती ,11 दिसम्बर : लाइव भारत समाचार :- कर्मा देवी शैक्षणिक  संस्थान के 15वें स्थापना दिवस समारोह में पहुंचे मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा आज किसानों के शहादत का दिन है। आज ही के दिन करीब दो दशक पूर्व समाजवादी पार्टी की सरकार में किसानों को गोलियों से भून दिया गया था। उसी सरकार ने शुगर मिलों को बंद करा दिया था। भाजपा सरकार आई तब शुगर मिलों को नए सिरे से चालू कराया।
आज स्थापना दिवस के अवसर पर प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कर्मा देवी समूह के अध्यक्ष ओ.एन. सिंह को जन्म दिन का बधाई दिया। इसके पहले यहां मुख्य मंत्री का भाजपा नेताओं, छात्र/छात्राओं और विद्यालय के स्टॉफ ने तालियों की गण गणहक से स्वागत किया। मुख्य मंत्री ने दीप जलाकर कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ किया। छात्रों की ओर से सरस्वती वंदना प्रस्तुत कर उनका स्वागत किया गया।
सी एम ने उत्कृष्ट कार्य करने वालों शिक्षको व छात्रों को प्रशस्ति पत्र दिया। उन्होने कहा कि भगवान श्रीराम का यह जन्मकारक और कार्यभूमि है। उनकी शिक्षा, दिक्षा भी यही हुई है, जबतक मातृभूमि के प्रति समर्पण नही होगा, तबतक जीवन व्यर्थ है। जननी व जन्मभूमि के प्रति कृतज्ञता का यही भाव है। कर्मा देवी समूह ने अपनी मॉ की स्मृतियों को यहॉ जीवान्त बनाया है। पूर्ववर्ती सरकारों ने शिक्षा पर ध्यान नही दिया। वर्तमान में निजी क्षेत्र में शिक्षा और हास्पिटल खुल रहे है, जिससे गरीबो और मेधावियों को उपयुक्त अवसर मिल रहा है। अभ्युदय योजना के अन्तर्गत हमारी सरकार निःशुल्क शिक्षा प्रदान कर रही है। यह योजना प्रतियोगी विद्यार्थियों के लिए उपयुक्त मंच है।
  मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार में बेटियों की सुरक्षा और आराजक्ता तथा दंगाईयों से निपटने की समुचित व्यवस्था है। बेटिया हर क्षेत्र में निर्भय होकर आगे बढ रही है। आम आदमी अपने को सुरक्षित महसूस कर रहा है। उन्होने कहा कि व्यक्ति जब जन्म लेता है, तो पॉच तरह के ऋण माता-पिता, गुरू, मातृभूमि और देवगणों का चुकाने होते है। उन्होने कहा कि ओमनी हास्पिटल और ट्रामा सेण्टर का आज यहॉ शिलान्यास हुआ है, जो मॉ की स्मृतियों को दीर्घकालिक याद के लिए प्रभावी होंगा। ऐसे नर्सिग और पैरामेडिकल कालेज की पूरी दुनिया में मांग है। चीन ने कोरोना के समय धोखा दिया, हमने अपनी दवाओं से लोगों की जान बचायी तथा दूसरे देश के लोग भी यहॉ की बनी दवाओं से लाभान्वित हुए।
उन्होने कहा कि मा. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने वर्ष 2047 तक भारत को एक विकसित राष्ट्र बनाने का संकल्प लिया है, जब जिले व प्रदेश आत्मनिर्भर बनेंगे, तो देश भी आत्मनिर्भर बनेंगा। दुनिया की जो 100 प्रतिष्ठित कम्पनिया है, उनमें 20 सीईओ भारत देश के है। हमने हर जगह अपनी पहचान बनायी है, यहॉ की तकनीक की पहचान भी आगे बढी है। आज भारत की अर्थव्यवस्था पॉचवे स्थान पर है। उन्होने मुण्डेरवा चीनी मिल के दिवंगत किसानों को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि एक सरकार ने मिल बेच दिया था, हमने बन्द चीनी मिल को चलाया। बस्ती में कोई मेडिकल कालेज नही था, हमारी सरकार ने वशिष्ठ ऋषि के नाम से महर्षि वशिष्ठ मेडिकल कालेज दिया। विधायक हर्रैया अजय सिंह के प्रयास से मखौड़ाधाम विकसित हो रहा है। तपसी आश्रम में देश के पूर्वजो के लिए आयोजित भण्डारा अद्भुत है।
उन्होने कहा कि एक व्यक्ति का स्वावलम्बन समाज व राष्ट्र का स्वावलम्बन होता है। प्रधानमंत्री मोदी जी ने फार्मा उद्योग को बढावा दिया है, जिससे फार्मेसी कालेजों को काफी मदद मिलेगी। उन्होने कहा कि किसान भाई प्राकृतिक खेती की ओर लौटें। रासायनिक खादों के स्थान पर गोबर/कम्पोस्ट खाद का प्रयोग करें। गौ पालन अवश्य करें, इससे हमारी धरती प्रदूषण रहित होगी तथा हम जहरयुक्त अन्न से भी बचेंगे तथा इससे एक किसान की लगभग 10 हजार रूपये की उर्वरक खर्च की बचत भी होगी।
कार्यक्रम का संचालन प्राचार्य सौमित्र सिंह ठाकुर ने किया। इस अवसर पर विधायक अजय सिंह, गौ सेवा आयोग उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, जिला पंचायत अध्यक्ष संजय चौधरी,जिलाध्यक्ष विवेकानन्द मिश्र , ब्लाक प्रमुख यशकान्त सिंह, पूर्व विधायक दयाराम चौधरी व रवि सोनकर, कृष्ण चंद्र सिंह,अभय प्रताप सिंह (गुड्डू भईया) भाजपा नेता के साथ कर्मा देवी समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी अंशु सिंह गौतम तथा संस्थान के प्रधानाचार्य व शिक्षक-शिक्षिकाए एवं छात्र-छात्राए व जनप्रतिनिधि तथा प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारीगण उपस्थित रहें।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *