बस्ती ,12 दिसंबर : लाइव भारत समाचार ,:- उर्मिला एजुकेशनल एकेडमी, बस्ती में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया । जिसमें बच्चों ने नव अन्वेशी विज्ञान शिल्प एवम् कला का उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। बच्चों द्वारा प्रदर्शित माडल एवम् चित्र प्रदर्शनी ने दर्शकों का मन मुग्ध कर दिया।
कार्यक्रम का शुभारंभ राज्य मंत्री (दर्जा प्राप्त) तथा गौ संरक्षण उपाध्यक्ष श्री महेश शुक्ला जी द्वारा मॉं सरस्वती की प्रतिमा का माल्यार्पण, दीप प्रज्जवलन एवम् पुष्पार्चन से हुआ। बच्चों ने मुख्य अतिथि को पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया। कार्यक्रम में आये डॉ० सर्वेष्ठ मिश्र, डॉ राजन शुक्ला, श्री अरविन्द दूबे जी तथा श्री मगफूर जी ने भी विज्ञान प्रदर्शनी का अवलोकन किया। क्रियाशील विज्ञान प्रतिरूपों में निर्णायक के रूप में श्रीमती रितु चौधरी (पत्नी पुलिस अधीक्षक बस्ती), डॉ० शालिनी सिंह (SHO महिला थाना बस्ती), डा० श्री सर्वेष्ठ मिश्र, ने प्रमुख भूमिका निभाई। निर्णायको ने छात्रों द्वारा बनाये गये विज्ञान प्रतिरूपों मे से क्रियाशील श्रेणी में प्रथम स्थान नवोदित ओझा और समूह (IX) के माडल को प्रथम स्थान, मयंक और समूह (XI) के माडल को द्वितीय स्थान, सिद्धि मिश्रा और समूह (VII) के माडल को तृतीय स्थान तथा अक्रियाशील श्रेणी में अंश यादव और समूह (XI) के माडल को प्रथम स्थान, आयुश पाण्डेय और समूह (VII) के माडल को द्वितीय स्थान, अभिजीत और समूह को तृतीय स्थान तथा Robotics श्रेणी में अर्नव वर्मा (IX) और समूह को प्रथम स्थान, सूफियान (VI) और समूह को द्वितीय स्थान, नव्या गुप्ता (VII) को तृतीय स्थान प्राप्त हुआ।
छात्रों को सम्बोधित करते हुए श्री महेश शुक्ला जी ने बताया कि विज्ञान जीवन का आधार है हमें सदैव वैज्ञानिक सोच के साथ आगे बढ़ना चाहिए तथा अपने विचारो को सदैव सकारात्मक रखना चाहिए।
विद्यालय के प्रबन्धक श्री धीरेन्द्र शुक्ल, प्रबन्धनिदेशक श्री विनय शुक्ला, डा० राजन शुक्ल ने श्री महेश शुक्ला जी को स्मृति चिन्ह प्रदान किया।
विद्यालय के प्रबन्ध निदेशक श्री विनय शुक्ल ने आमत्रिंत अतिथियों का आभार व्यक्त किया एवम् सभी विज्ञान एवम् कला शिक्षकों का उत्साह वर्धन किया।
इस अवसर पर प्रधानाचार्या श्रीमती शशिप्रभा त्रिपाठी, श्रीमती रंजना यादव, श्रीमती आंचल, श्री अभिनय कुमार पाण्डेय, श्री श्रवण चौधरी, श्री संजय प्रजापति, श्री दिव्यांश श्रीवास्तव, श्री गुलाब राव, श्री राजंवत पाण्डेय, श्री शुभम् पाण्डेय, श्री अभय सिंह राजपूत, श्री वकील चौधरी, श्री राजेश कुमार पाण्डेय, श्री नवनीत पाण्डेय, श्री शैलेन्द्र, कुमारी दिव्यांगी, कुमारी अर्पिता, कुमारी रितु चौधरी, कुमारी अर्चना, श्रीमती नम्रता, श्रीमती कमलोज, श्रीमती पूजा, श्री उत्कर्ष दूबे, , आदि शिक्षक एवम् शिक्षिकाएं उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार