बस्ती/नगर बाजार , 14 जनवरी : लाइव भारत समाचार :- अपराध एवं अपराधियों पुलिस की कड़ी नजर है, इसी कड़ी में नगर पुलिस ने विभिन्न मामलों मे वांछित आठ नफर अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है।
नगर थाना प्रभारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के ग्राम बक्सर निवासी अंगद गिरि,शिवकुमार, दयाशंकर,
सूर्यभान चौधरी निवासी सिसवारी बदन सिंह थाना नगर,रामभरोस चौहान निवासी करहली थाना नगर, रविन्द्र सिंह निवासी बेलाडी थाना नगर,विनोद कुमार निवासी हरनखा थाना नगर व सियाराम उर्फ दयाराम निवासी खडौआ जाट थाना नगर विभिन्न मामलों मे वांछित चल रहे थे। जिन्हें गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया गया है।
रिपोर्ट,, धर्म प्रकाश श्रीवास्तव : लाइव भारत समाचार