बस्ती ,12 जनवरी : लाइव भारत समाचार :- रविवार को स्वामी विवेकानन्द जयन्ती अवसर पर जीवीएम कान्वेन्ट स्कूल के सभागार में चित्रांश क्लब की बैठक सम्पन्न हुई। सर्व सम्मत से क्लब के संस्थापक राजेश चित्रगुप्त और राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव नेे वर्ष 2025 के अध्यक्षों की घोषणा किया। सर्व सम्मत से पुरुष वर्ग में प्रकाश मोहन श्रीवास्तव को जिलाअध्यक्ष एवं महिला विंग की जिला अध्यक्ष लक्ष्मी अरोरा को घोषित किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष राजेश चित्रगुप्त ने कहा कि घोषित अध्यक्ष एक सप्ताह के भीतर अपनी- अपनी कार्यकारिणी गठित कर लें और क्लब की परम्परा के अनुसार सामाजिक, सांस्कृतिक कार्यों को गति दें। राष्ट्रीय अध्यक्ष अजय कुमार श्रीवास्तव और संरक्षक सन्तोष सिंह ने कहा कि कुआंनोें को प्रदूषण से मुक्त करने का जो संकल्प चित्रांश क्लब ने लिया है उसे गति दिया जाय।
नव नियुक्त अध्यक्ष प्रकाश मोहन श्रीवास्तव ने सभी का आभार जताते हुए कहा कि संस्था ने जो जिम्मेदारी दी है उसे पूरी निष्ठा से निभाऊंगा, सामाजिक कार्यों में संस्था कुछ न कुछ रणनीत बनाकर सभी कार्यकर्ताओं को साथ लेकर काम किया जाएगा।
महिला जिला अध्यक्ष लक्ष्मी अरोरा ने संस्था का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि संस्था से जुड़ी अपनी सभी महिलाओं को साथ लेकर समाज में अग्रणी भूमिका निभाई जाएगी।
चित्रांश क्लब के दोनों अध्यक्षों ने सभी से अपील किया कि हम सब साथ हैं मिलकर समाज में कार्य करेंगे।
चित्रांश क्लब अध्यक्षों की घोषणा के दौरान मुख्य रूप से अंकुर वर्मा, दिनेश श्रीवास्तव (मास्टर साहब), विजय लक्ष्मी सिंह, नीलम सिंह, सुषमा चौधरी, रामानंद उर्फ नन्हे भैया, सर्वेश श्रीवास्तव,उमंग शुक्ला, अतुल चित्रगुप्त, मनमोहन श्रीवास्तव, नीरज सिंह, रूपेश,आशीष श्रीवास्तव, रंजीत श्रीवास्तव, रेखा चित्रगुप्त, संध्या दीक्षित, अविनाश श्रीवास्तव, प्रीति श्रीवास्तव, राहुल श्रीवास्तव, अर्चना श्रीवास्तव,सविता प्रतिमा,संज्ञा श्रीवास्तव,सुमन,रानी श्रीवास्तव, रणदीप माथुर,दीपू श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, अनिल पाण्डेय, अमर सोनी, दुर्गेश श्रीवास्तव, मो.इस्माइल,मुजीब खान के साथ ही क्लब के अनेक पदाधिकारी, सदस्य और अनेक सामाजिक संगठनों के लोग उपस्थित रहे।
रिपोर्ट ,बस्ती ब्यूरो : लाइव भारत समाचार