जनपद सिद्धार्थ नगर उतर प्रदेश
नेपाल से भारत में तम्बाकू की तस्करी करते तस्कर को धर दबोचा।
जनपद सिद्धार्थ नगर के सीमा चौकी चेरिगवा के जवानों ने सीमा स्तम्भ संख्या 554/1(51) के पास भारत-नेपाल सीमा पर एक तस्कर जिसका नाम- हरिप्रसाद पासी पुत्र गोली पासी, पता-सधवानगर पालिका,थाना-चनरौता,जिला- कपिलवस्तु (नेपाल)
मोटरसाइकिल द्वारा अवैध रूप से भारत से नेपाल प्रतिबंधित सामान (तम्बाकू) की तस्करी करते हुये गिरफ्तार किया।
जब्त किए गए सामान के साथ तस्कर को सीमा शुल्क कार्यालय बढ़नी, जिला- सिद्धार्थनगर को अग्रिम कार्यवाही हेतु सुपुर्द कर दिया गया ।
इस जब्ती के दौरान सीमा चौकी चेरिगवा की पैट्रोलिंग पार्टी मे स०उप नि० लालचंद,आरक्षी गजेंद्र सिंह,राजू लाल शामिल रहे । 43वाहिनी सशस्त्र सीमा बल के कार्यवाहक- कमान्डेंट श्री अमित सिंह ने बताया कि, भारत नेपाल सीमा पर होने वाली तस्करी और अन्य अपराधों की रोकथाम के लिये नाका,पेट्रोलिंग के माध्यम से निरन्तर प्रयासरत है एवं अवैध रूप से हो रही तस्करी के सामान को जब्त किया जा रहा है l