जनपद सिद्धार्थ नगर
आर यस पांडे ने अपना दल पार्टी कार्यालय लखनऊ में सदस्यता ग्रहण की।
आज अपना दल पार्टी कार्यालय लखनऊ में हैदराबाद के बडे व्यवसायी व समाज सेवक R.S.पाण्डेय जी को अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष युवा मंच हेमन्त चौधरी जी द्वारा अपना दल पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई, साथ में पार्टी जिलाध्यक्ष आत्माराम पटेल, राधेश्याम तिवारी, शेषमणि प्रजापति, सुबास चौधरी, कन्हैया लाल यादव, आईटी सेल अपना दल यस के जिला अध्यक्ष डॉ रामधनी चौधरी ,यार मोहम्मद, कैमरामैन सुमन्त मिश्रा आशीर्वाद देते हुए तन मन धन से सहयोग करने की अपील की और बांसी विधानसभा से अपना दल पार्टी का नेतृत्व करने वाला एक नेता भी पार्टी को मिल गया। यह सुनने के बाद आर यस पांडे में विश्वास दिलाया कि मैं बांसी विधानसभा का जिम्मेदारी बखूबी से निभाउंगा।
सिद्धार्थनगर से संदीप पाण्डेय की रिपोर्ट।