झाँसी लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल द्वारा साइबर सेल थाने में वृक्षारोपण 40 पौधे रोपित।
झाँसी लायंस व लियो क्लब झांसी सेंटेनियल द्वारा अध्य्क्ष लायन राहुल खरे की अध्य्क्षता व पुलिस उपाधीक्षक /सीओ अरुण चौरसिया के मुख्य आतिथ्य में साइबर सेल थाना प्रांगण में वृक्षारोपण कर 40 पौधे रोपित किये गए।
कार्यक्रम के प्रारंभ में अध्य्क्ष लायन राहुल खरे द्वारा मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए पौधारोपण की महत्वता पर प्रकाश डाला।मुख्य अतिथि अरुण चौरसिया द्वारा अपने उद्बोधन में लायंस द्वारा विश्व मे किये जा रहे सेवा कार्यो की प्रशंसा करते हुए वृक्षारोपण में सभी सम्भव सहायता देने का आश्वासन दिया।पूर्व कैबिनेट सचिव लायन संजय सिंह ने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री शिवहरि मीणा जी के सहयोग व मार्गदर्शन में झांसी नगर के समस्त थानों में लायंस क्लब झांसी सेंटेनियल द्वारा चल रहे सघन वृक्षारोपण रोपण के अंतर्गत सभी प्रकार के औषधीय व् वायुशोधक पौधे लगाए जा रहे हैं।
इस अवसर पर लियो बच्चो द्वारा क्लब लियो एडवाइजर लायन डॉ शिल्पा मिश्रा के मार्गदर्शन में पौधरोपण किया गया ।
कार्यक्रम में पूर्व मंडल कोषाध्यक्ष लायन हरबिंदर सिंह चिब, सचिव लायन अमित अग्रवाल, कोषाध्यक्ष लायन नवीन श्रीवास्तव, निवर्तमान अध्य्क्ष एम जे एफ लायन अभिषेक चतुर्वेदी, लायन मनीष मेहेर, लायन गौरव शर्मा, लायन गोलडी श्रीवास्तव,लायन दीपक जैन ,लायन आशीष सोनी अभिषेक जगाधरी, लायन प्रज्ञा खरे, लायन मोना गर्ग, लायन निशा श्रीवास्तव, लायन रश्मि सिंह, लायन सुखविंदर कौर चिब, लायन रचना मेहेर, लायन डॉली श्रीवास्तव,लायन भावना सोनी,
लियो क्लब से अध्य्क्ष लियो अरुणिमा मेहेर, सचिव लियो प्रत्यूष सिंह, कोषाध्यक्ष लियो शिवांश अग्रवाल, लियो तरह कौर चिब, लियो अधिराज खरे,लियो अंशिका श्रीवास्तव, लियो विराज श्रीवास्तव, अनुवेशा सोनी व लायन परिवार मौजूद रहे।
साइबर सेल थाने से साइबर सेल थाना प्रभारी शिवशंकर सिंह, इंस्पेक्टर स्वस्तिक, सुब इंस्पेक्टर राहुल सिंह, सब इंस्पेक्टर कुलदीप व थाने का स्टाफ मौजूद रहे।
कार्यक्रम का संचालन लायन संजय सिंह व आभार वृक्षारोपण चेयरपर्सन लायन गोल्डी श्रीवास्तव ने किया।
झांसी से विवेक राजपूत की रीपोर्ट।