लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है बारह पंचायत सचिवों को जारी किया गया चेतावनी नोटिस  नाथनगर ब्लाक क्षेत्र चौबीस ग्राम पंचायतो में समुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण में प्रगति न होने का मामला   धनघटा। नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के 24 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन व समुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 12 पंचायत सचिवों को सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ने चेतावनी नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर समुदायिक शौचालय और एक पक्ष के अंदर पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूरा करने का शक्त निर्देश दिया है। समय से निर्माण कार्य पुरा न होने की दशा में विभागीय कार्रवाई के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने की भी बात कही गई है। एडीओ पंचायत विश्राम प्रसाद ने ग्राम पंचायत मझौवा एकडंगा के पंचायत सचिव केशव दास, गोरयाघाट की पंचायत सचिव एकता सिंह, लखनापार, सिक्टहां और बलही की पंचायत सचिव भारती शर्मा, जमीरा, भिनखिनी खुर्द और हटवा के पंचायत सचिव अम्बीश पटेल, शांतिनरगापार के पंचायत सचिव विकास श्रीवास्तव, बारीडीहा, डहरौली और भीटी माफी के अजीत शर्मा, कलेन हरदो और ओझा पट्टी के पंचायत सचिव किशन यादव, खरवनिया खुर्द के पंचायत सचिव पिंटू यादव, सुकरौली के पंचायत सचिव गणेश तिवारी, कलान और नटवा के पंचायत सचिव प्रेमचंद यादव, बेलहरा और कोल्हूगाडा के पंचायत सचिव शिवप्रकाश सिंह, भगवानपुर पुर्वी, कोडरी और भिनखिनी के पंचायत सचिव अनिल सिंह आदि पंचायत सचिवों को जारी चेतावनी नोटिस में कहा है कि उपरोक्त ग्राम पंचायतो में पंचायत भवन व समुदायिक शौचालयो का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। तो वह अधुरा मिला। निर्माण कार्य पूर्ण करने के संबंध में जिला स्तर पर बार-बार समीक्षा बैठक में किया जा रहा है। लेकिन आप लोगों द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कराने में कोई प्रगति नहीं किया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि आप लोगों द्वारा विभागीय कार्य एवं शासन के मनसा के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत खेद का विषय है। ऐसे में समुदायिक शौचालय दो दिन और पंचायत भवन का निर्माण एक पक्ष में पुरा कराये। अन्यथा की दशा में आप लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा। रिपोर्ट- खगेन्द्र प्रसाद मिश्र
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

संत कबीर नगर- नाथनगर बारह पंचायत सचिवों को जारी किया गया चेतावनी नोटिस।

बारह पंचायत सचिवों को जारी किया गया चेतावनी नोटिस

 नाथनगर ब्लाक क्षेत्र चौबीस ग्राम पंचायतो में समुदायिक शौचालय व पंचायत भवन निर्माण में प्रगति न होने का मामला

 

धनघटा।

नाथनगर ब्लाक क्षेत्र के 24 ग्राम पंचायतों में पंचायत भवन व समुदायिक शौचालय के निर्माण कार्य में लापरवाही बरतने वाले 12 पंचायत सचिवों को

सहायक विकास अधिकारी (पंचायत) ने चेतावनी नोटिस जारी कर दो दिन के अंदर समुदायिक शौचालय और एक पक्ष के अंदर पंचायत भवनों का निर्माण कार्य पूरा करने का शक्त निर्देश दिया है। समय से निर्माण कार्य पुरा न होने की दशा में विभागीय कार्रवाई के उच्चाधिकारियों को पत्र भेजने की भी बात कही गई है।

एडीओ पंचायत विश्राम प्रसाद ने ग्राम पंचायत मझौवा एकडंगा के पंचायत सचिव केशव दास, गोरयाघाट की पंचायत सचिव एकता सिंह, लखनापार, सिक्टहां और बलही की पंचायत सचिव भारती शर्मा, जमीरा, भिनखिनी खुर्द और हटवा के पंचायत सचिव अम्बीश पटेल, शांतिनरगापार के पंचायत सचिव विकास श्रीवास्तव, बारीडीहा, डहरौली और भीटी माफी के अजीत शर्मा, कलेन हरदो और ओझा पट्टी के पंचायत सचिव किशन यादव, खरवनिया खुर्द के पंचायत सचिव पिंटू यादव, सुकरौली के पंचायत सचिव गणेश तिवारी, कलान और नटवा के पंचायत सचिव प्रेमचंद यादव, बेलहरा और कोल्हूगाडा के पंचायत सचिव शिवप्रकाश सिंह, भगवानपुर पुर्वी, कोडरी और भिनखिनी के पंचायत सचिव अनिल सिंह आदि पंचायत सचिवों को जारी चेतावनी नोटिस में कहा है कि उपरोक्त ग्राम पंचायतो में पंचायत भवन व समुदायिक शौचालयो का उनके द्वारा निरीक्षण किया गया। तो वह अधुरा मिला। निर्माण कार्य पूर्ण करने के संबंध में जिला स्तर पर बार-बार समीक्षा बैठक में किया जा रहा है। लेकिन आप लोगों द्वारा निर्माण कार्य पूर्ण कराने में कोई प्रगति नहीं किया जा रहा है। इससे स्पष्ट है कि आप लोगों द्वारा विभागीय कार्य एवं शासन के मनसा के अनुरूप कार्य नहीं किया जा रहा है। यह स्थिति अत्यंत खेद का विषय है। ऐसे में समुदायिक शौचालय दो दिन और पंचायत भवन का निर्माण एक पक्ष में पुरा कराये। अन्यथा की दशा में आप लोगों के खिलाफ विभागीय कार्रवाई के लिए उच्चाधिकारियों को अवगत करा दिया जाएगा।

रिपोर्ट- खगेन्द्र प्रसाद मिश्र

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *