सर्प दंश से बालिका की हुई मौत। महुली थाना क्षेत्र के भगवानपुर पुर्वी उर्फ भग्गोभार गांव का मामला
धनघटा।
महुली थाना क्षेत्र के ग्राम भगवानपुर पुर्वी उर्फ भग्गोभार में सोमवार की देर रात एक बारह वर्षीय बालिका को विषैले सर्प ने काट लिया। घायल बालिका को सीएचसी नाथनगर फिर जिला अस्पताल बाद मे बीआरडी मेडिकल कालेज गोरखपुर ले जाते समय रास्ते मे उसकी मौत हो गई। परिजन शव को घर उठा लाए। परिजन मृतक के अंतिम संस्कार की तैयारी शुरू कर दी है।
ग्राम भगवानपुर पुर्वी उर्फ भग्गोभार निवासी सुनील कुमार की गांव के तिराहे पर किराना की दुकान है। पीछे कमरे में परिवार के साथ रहते थे। सोमवार की देर रात उनकी 12 वर्षीय बेटी कुमारी मधु दीवार में बने सुराख मे रखे दवा को उठा रही थी। इसी दौरान उसके हाथ मे विषैला सर्प ने काट लिया। बालिका चिल्लाते हुए गश खाकर जमीन पर गिर गई। मुंह से झाग निकलने लगा। परिजन आनन फानन में उपचार के लिए सीएचसी नाथनगर वहां से जिला अस्पताल लेकर गए। हालत गंभीर होने पर बीआरडी कालेज गोरखपुर ले जा रहे थे। रास्ते मे बालिका ने दम तोड़ दिया। परिजन शव लेकर घर पहुंचकर अंतिम संस्कार की तैयारी में जुट गये थे।
रिपोर्ट खगेन्द्र प्रसाद मिश्र