मथुरा- छाता में पड़ोसी ने पड़ोसी से डस्टबिन को लेकर की मारपीट घायल अस्पताल में भर्ती
गौरतलब है कि थाना छाता के गांव छाता में उदय वीर पुत्र इतवारी को पड़ोस के ही रहने वाले फूलचंद दुर्ग पाल सोरन जीतू मोहन श्याम एवं सुमित ने अपने पड़ोसी से मारपीट कर दी जिसमें उदयवीर गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार पड़ोसी आए दिन दारू एवं दबंगई करते हैं पड़ोस मैं घर के आगे डस्टबिन रखा हुआ था एवं मकान के पीछे खाली प्लॉट था जिसमें उदयवीर के परिजन कूड़ा करकट डालते थे जिसका पड़ोसी विरोध करता था इसी बात को लेकर बीती देर शाम सोमवार को पड़ोसी ने पड़ोसी पर हमला बोल दिया जिसमें दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए एवं मारपीट हुई मारपीट की सूचना स्थानीय पुलिस को दी मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायल को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां घायल के भाई ने दी जानकारी।
रिपोर्ट धनीराम खंडेलवाल