मथुरा- पुरानी बच्चों की रंजिश को लेकर एक ही कुनबे के चाचा ताऊ के परिजनों ने युवक से की मारपीट घायल अस्पताल में भर्ती।
गौरतलब है कि थाना छाता के गांव तरौली में एक ही कुनबे के चाचा ताऊ में मंगलवार की सुबह बच्चों की पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा हो गया जिसमें नवीन पुत्र फूल सिंह 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पुलिस ने मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया वही मिली प्राप्त जानकारी के अनुसार घायल नवीन ने बताया कि मैं अपने घर के आगे चबूतरे पर बैठा था तभी अचानक कुमारपाल धर्मवीर पंकज एवं कालू ने आकर मुझ पर हमला बोल दिया यही नहीं लाठी-डंडों से हमला कर दिया जिसमें मेरे लगातार कई लाठी डंडे मारे एवं में भाग नहीं सका चीख-पुकार सुनकर पिता फूल सिंह वी पहुंच गए एवं आपस में परिजनों में और झगड़ा हो गया झगड़े की सूचना स्थानीय पुलिस को सूचना दी मौके पर पहुंची इलाका पुलिस ने घायल नवीन को छाता सीएससी में भर्ती कराया जहां उसकी हालत गंभीर होने पर उसे मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती किया नवीन की माता ने बताया कि हमारे कुनबे के चाचा ताऊ हमारे बच्चों से पहले से ही द्वेष भाव मानते हैं जिसको लेकर 10 साल पहले झगड़ा हुआ था इसी खुंदक को लेकर के परिजनों ने 10 साल बाद बच्चों पर अचानक हमला बोल दिया जिसकी शिकायत पुलिस से की गई है एवं घायल को मथुरा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है इस विषय में घायल एवं नवीन एवं माता ने दी जानकारी