लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   मैनपुरी- कार ने बच्ची को रौदा ,बच्ची को  नहींआई एक भी खरोच। [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2021/08/VID-20210814-WA0074.mp4"][/video]   मैनपुरी में मासूम बच्ची ने मौत को मात दे दी, ये कहावत चरितार्थ हो गई कि जाको राखे साईयां मार सके न कोय। एक कार नन्ही बच्ची के ऊपर से गुजर गई उसका वाल भी बांका नही हुआ जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दरअसल एक कार चालक अपनी लाल रंग की कार को रोड पर खड़ा करके कहीं चला गया, वह वापस लौटकर आया उसी बीच एक नन्ही सी बच्ची कार के ठीक आगे जाकर खड़ी हो गई। बच्ची कार चालक को दिखाई नही दी, चालक ने कार स्टार्ट की और तेजी से कार लेकर चला गया। पूरी कार बच्ची के ऊपर से गुजर गई, बच्ची कार के ठीक नीचे बीचो बीच आ गई। कार के गुजरने के बाद बच्ची उठकर खड़ी हुई और चल दी। उसका वाल भी बांका नहीं हुआ। वायरल सीसीटीवी वीडियो मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके के नगला कवर गांव का है और बीती 11 अगस्त का है। अवनीत मिश्रा की रिपोर्ट।    
शनिवार, 11 जनवरी , 2025

मैनपुरी- कार ने बच्ची को रौदा ,बच्ची को  नहींआई एक भी खरोच

 

मैनपुरी- कार ने बच्ची को रौदा ,बच्ची को  नहींआई एक भी खरोच।

 

मैनपुरी में मासूम बच्ची ने मौत को मात दे दी, ये कहावत चरितार्थ हो गई कि जाको राखे साईयां मार सके न कोय। एक कार नन्ही बच्ची के ऊपर से गुजर गई उसका वाल भी बांका नही हुआ जिसका वीडियो वायरल हुआ है। वायरल वीडियो में दरअसल एक कार चालक अपनी लाल रंग की कार को रोड पर खड़ा करके कहीं चला गया, वह वापस लौटकर आया उसी बीच एक नन्ही सी बच्ची कार के ठीक आगे जाकर खड़ी हो गई। बच्ची कार चालक को दिखाई नही दी, चालक ने कार स्टार्ट की और तेजी से कार लेकर चला गया। पूरी कार बच्ची के ऊपर से गुजर गई, बच्ची कार के ठीक नीचे बीचो बीच आ गई। कार के गुजरने के बाद बच्ची उठकर खड़ी हुई और चल दी। उसका वाल भी बांका नहीं हुआ। वायरल सीसीटीवी वीडियो मैनपुरी सदर कोतवाली इलाके के नगला कवर गांव का है और बीती 11 अगस्त का है।

अवनीत मिश्रा की रिपोर्ट।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

hi Hindi