लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है असलहे के दम पर युवती से संबंध बनाने गये युवक को ग्रामीणों ने धुनाई कर पुलिस को सौपा। धनघटा। महुली थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात्रि असलहे के दम पर घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई किया। उसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने युवक को सौंप दिया। मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे महुली थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी एक युवक क्षेत्र के ही एक गांव में स्थित एक युवती के घर में धुस कर असलहे के दम पर युवती से छेड़छाड़ करने लगा। इसकी जानकारी होते ही गांव के लोगों उसे घेरकर पकड़ लिये। उसके उपरांत युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर असलहा सहित थाने ले गयी। पुछताछ में युवक ने असलहे के बारे में तीन अलग-अलग गांवों के युवकों का नाम बताया है। तीनों युवकों को रविवार की भोर में ही पुलिस थाने में लाकर पूछताछ कर रही है। लाईव भारत समाचार के लिए खगेंद्र प्रसाद मिश्र की रिपोर्ट।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

संत कबीर नगर- असलहे के दम पर युवती से संबंध बनाने गये युवक को ग्रामीणों ने धुनाई कर पुलिस को सौपा।

असलहे के दम पर युवती से संबंध बनाने गये युवक को ग्रामीणों ने धुनाई कर पुलिस को सौपा।

धनघटा।

महुली थाना क्षेत्र के एक गांव में शनिवार की रात्रि असलहे के दम पर घर में घुसकर युवती से दुष्कर्म का प्रयास करने वाले एक युवक को ग्रामीणों ने पकड़कर जमकर धुनाई किया। उसके बाद सूचना पर पहुंची पुलिस को ग्रामीणों ने युवक को सौंप दिया।

मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की रात्रि करीब 11 बजे महुली थाना क्षेत्र के अलीनगर गांव निवासी एक युवक क्षेत्र के ही एक गांव में स्थित एक युवती के घर में धुस कर असलहे के दम पर युवती से छेड़छाड़ करने लगा। इसकी जानकारी होते ही गांव के लोगों उसे घेरकर पकड़ लिये। उसके उपरांत युवक की ग्रामीणों ने जमकर पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवक को ग्रामीणों की चंगुल से छुड़ाकर असलहा सहित थाने ले गयी। पुछताछ में युवक ने असलहे के बारे में तीन अलग-अलग गांवों के युवकों का नाम बताया है। तीनों युवकों को रविवार की भोर में ही पुलिस थाने में लाकर पूछताछ कर रही है।

लाईव भारत समाचार के लिए खगेंद्र प्रसाद मिश्र की रिपोर्ट।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *