मथुरा – लुटेरों ने पुलिस को दी खुली चुनौती, बैंक जा रहे व्यापारी से लुटेरों ने दिनदहाड़े लूटे करोड़ों रूपये_रिपोर्ट – धनीराम खंडेलवाल।
मथुरा – थाना कोतवाली के चौकी बाघ बहादुर स्टेट बैंक के समीप व्यापारी से 10500000 रुपए की हुई लूट। मौके पर पहुँच पुलिस जांच में जुटी है।
गौरतलब है कि सोमवार की सुबह 10:30 बजे गैस गोदाम बुलियन व्यापारी अंकित बंसल पुत्र अजय बंसल सोमवार की सुबह 10:30 बजे अपने घर से स्कूटी से सवार होकर एक करोड़ ₹500000 बैग में रख स्टेट बैंक जमा करने जा रहे थे तभी घात लगाए बैठे दो मोटरसाइकिल सवारों ने अंकित बंसल को घेर लिया एवं हथियारों के बल पर जबरदस्ती रूपों की लूट कर ली। व्यापारी ने बदमाशों का दौड़ कर पीछा किया परंतु बदमाश लूट कर भागने में सफल हुए। लूट की सूचना व्यापारी ने तुरंत चौकी बाघ बहादुर में दी। सूचना पर पहुंची पुलिस के साथ कोतवाली प्रभारी सूरज प्रकाश शर्मा एवं एसपी सिटी एमपी सिंह सहित आला अधिकारी मौके पर पहुंच घटना के जांच में जुट गए हैं। इस विषय में व्यापारी अंकित बंसल ने दी जानकारी।