अंबेडकरनगर, रहस्यमय तरीके से 42 वर्षीय महिला गायब।
इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के नथई पट्टी गांव की रहने वाली महिला रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गई। थाने पहुच पति ने मामले में पत्नी की गुमशुदगी दर्ज कराई है। गांव की रहने वाली 42 वर्षीय आशा देवी बीते 6 अगस्त को रात्रि लगभग 10 बजे घर से कही काम से निकली थी। काफी देर तक घर वापस न पहुंचने पर परिजनों ने काफी तलाश की। लेकिन कोई सुराग नहीं मिल सका। जिसके बाद पति ने इब्राहिमपुर थाने पर पहुंचकर पत्नी के गायब होने के बाबत तहरीर दी। पुलिस ने मामले में जांच उपरांत
गुमशुदगी का मुकदमा पंजीकृत कर लिया है। पुलिस महिला का पता लगाने में जुटी है।