लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है गोरखपुर- जेल में छापा डीएम एसएसपी मय फोर्स पहुंचें जेल छावनी में तब्दील। जेल में बीती रात अचानक पुलिस का छापा ।डीएम एसएसपी सहित एडीएम सिटी, एसपी सिटी के अलावा शहर के सभी सीओ और सभी थानेदारों के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पॉट टीम ने भारी फोर्स के साथ जेल में छापा मारा। अचानक जेल में हुई इस छापामारी से जेल में हड़कंप मच गया। आप को बता दे कि पुलिस अधिकारी जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी लिए।   पुलिस ने एक-एक बैरक में जाकर बंदियों से पूछताछ की। कहा जा रहा है कि बांसगांव इलाके के मिठाई व्यापारी से जेल में ही बंद बदमाश ने फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। उसी मामले को लेकर हुई छापामारी। आप को बता दे कि कौड़ीराम के मिठाई कारोबारी स्वदेश मिश्रा से 15 अगस्त को फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी। जिस नंबर से व्यापारी को फोन आया था, सर्विलांस का उसका लोकेशन जेल के पास स्थित मैत्रीपुरम दिखा है। जबकि फोन कर रंगदारी मांगने वाले ने खुद को जेल में बंद 6 हत्या के आरोपी शातिर बदमाश सन्नी सिंह का भाई टीका सिंह बताया था। गोरखपुर से विभव पाठक की रिपोर्ट।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

गोरखपुर- जेल में छापा डीएम एसएसपी मय फोर्स पहुंचें जेल छावनी में तब्दील।

गोरखपुर- जेल में छापा डीएम एसएसपी मय फोर्स पहुंचें जेल छावनी में तब्दील।

जेल में बीती रात अचानक पुलिस का छापा ।डीएम एसएसपी सहित एडीएम सिटी, एसपी सिटी के अलावा शहर के सभी सीओ और सभी थानेदारों के अलावा क्राइम ब्रांच और स्पॉट टीम ने भारी फोर्स के साथ जेल में छापा मारा।

अचानक जेल में हुई इस छापामारी से जेल में हड़कंप मच गया। आप को बता दे कि पुलिस अधिकारी जेल के चप्पे-चप्पे की तलाशी लिए।

 

पुलिस ने एक-एक बैरक में जाकर बंदियों से पूछताछ की। कहा जा रहा है कि बांसगांव इलाके के मिठाई व्यापारी से जेल

में ही बंद बदमाश ने फोन कर 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। उसी मामले को लेकर हुई छापामारी।

आप को बता दे कि कौड़ीराम के मिठाई कारोबारी स्वदेश मिश्रा से 15 अगस्त को फोन पर 20 लाख रुपये की रंगदारी मांगी थी।

जिस नंबर से व्यापारी को फोन आया था, सर्विलांस का उसका लोकेशन जेल के पास स्थित मैत्रीपुरम दिखा है। जबकि फोन कर रंगदारी मांगने वाले ने खुद को जेल में बंद 6 हत्या के आरोपी शातिर बदमाश सन्नी सिंह का भाई टीका सिंह बताया था।

गोरखपुर से विभव पाठक की रिपोर्ट।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *