लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है गाड़ी हटाने को लेकर मौसेरे भाई ने लाठी डंडों से की पीट पीट कर हत्या। _ रिपोर्ट अवनीत मिश्रा   मैनपुरी: गाड़ी हटाने को लेकर मौसेरे भाई ने लाठी लाठी डंडों से पीट-पीटकर रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी।सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है   नगर के रजवाना रोड स्थित महामाया एकेडमी स्कूल के सामने मोहल्ला चौधरी निवासी श्यामलाल फौजी तथा शुघर सिंह जोकि आपस में मौसेरे भाई हैं में दरवाजे पर खड़ी पिकअप को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी।गाली-गलौज के बाद शुघर सिंह ने अपने पुत्रों शैलेंद्र,जीतू,अंकित तथा पुत्री साधना के साथ मिलकर मृतक श्यामलाल पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने श्यामलाल को लाठी-डंडों से पीटकर घटनास्थल पर ही हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर पड़े शब को कब्जे में लेकर पंचनामा भरे जाने के बाद सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में मृतक की पुत्री रिंकी ने बताया कि उनके मौसेरे चाचा शुघर सिंह का मकान को लेकर लगभग 20 वर्षों से विवाद चला आ रहा है दोनों के मकान आसपास होने के चलते आए दिन झगड़ा होने की भी बात रिंकी ने बताई। रिंकी ने बताया कि सोमवार को उसके घर में जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही थी उसी समय आरोपी शुघर सिंह अपनी पिक अप लेकर आ गए और पिक अप को दरवाजे पर खड़ा कर दिया। उसके पिता ने दरवाजे से गाड़ी हटा लेने की बात कही इसी बात पर आरोपी लाठी-डंडे लेकर उन पर टूट पड़े और पीटते पीटते उनकी हत्या कर दी।    
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

गाड़ी हटाने को लेकर मौसेरे भाई ने लाठी डंडों से की पीट पीट कर हत्या।

गाड़ी हटाने को लेकर मौसेरे भाई ने लाठी डंडों से की पीट पीट कर हत्या। _ रिपोर्ट अवनीत मिश्रा

 

मैनपुरी: गाड़ी हटाने को लेकर मौसेरे भाई ने लाठी लाठी डंडों से पीट-पीटकर रिटायर्ड फौजी की हत्या कर दी।सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है

 

नगर के रजवाना रोड स्थित महामाया एकेडमी स्कूल के सामने मोहल्ला चौधरी निवासी श्यामलाल फौजी तथा शुघर सिंह जोकि आपस में मौसेरे भाई हैं में दरवाजे पर खड़ी पिकअप को लेकर तू तू मैं मैं होने लगी।गाली-गलौज के बाद शुघर सिंह ने अपने पुत्रों शैलेंद्र,जीतू,अंकित तथा पुत्री साधना के साथ मिलकर मृतक श्यामलाल पर धावा बोल दिया। आरोपियों ने श्यामलाल को लाठी-डंडों से पीटकर घटनास्थल पर ही हत्या कर दी। सूचना मिलने पर पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर सड़क पर पड़े शब को कब्जे में लेकर पंचनामा भरे जाने के बाद सब को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। इस संबंध में मृतक की पुत्री रिंकी ने बताया कि उनके मौसेरे चाचा शुघर सिंह का मकान को लेकर लगभग 20 वर्षों से विवाद चला आ रहा है दोनों के मकान आसपास होने के चलते आए दिन झगड़ा होने की भी बात रिंकी ने बताई। रिंकी ने बताया कि सोमवार को उसके घर में जन्माष्टमी की तैयारियां चल रही थी उसी समय आरोपी शुघर सिंह अपनी पिक अप लेकर आ गए और पिक अप को दरवाजे पर खड़ा कर दिया। उसके पिता ने दरवाजे से गाड़ी हटा लेने की बात कही इसी बात पर आरोपी लाठी-डंडे लेकर उन पर टूट पड़े और पीटते पीटते उनकी हत्या कर दी।

 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *