विधायक डॉ0 विमलेश पासवान ने किया हेलीपैड का निरीक्षण । मुख्यमंत्री के द्वारा होगा बाढ़ राहत सामग्री का वितरण ।
कार्यदायी संस्था को दिया कार्य मे तेजी लाने का निर्देश
कौड़ीराम, गोरखपुर । सर्वोदय इंटर कॉलेज कौड़ीराम के खेल मैदान में बन रहे हेलीपैड का निरीक्षण बांसगांव विधायक विमलेश पासवान ने स्थानीय नेताओं के साथ किया।बतादें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को देखते हुए काफी जोर-शोर से तैयारियां की जा रही हैं। मुख्यमंत्री सर्वोदय किसान इंटर कॉलेज के मैदान में बन रहे हेलीपैड पर लैण्ड करेंगे और वहां से सर्वोदय किसान डिग्री कॉलेज में बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित करेंगे। बांसगांव विधायक विमलेश पासवान ने निरीक्षण के दौरान वहां मौजूद कार्यदायी संस्था के लोगों को निर्देश दिया कि हेलीपैड लैंडिंग में किसी प्रकार की कमी ना होने पाए ।उन्होंने राहत वितरण के लिए लगाए जा रहे पंडाल का भी निरीक्षण किया। इस दौरान बांसगांव विधायक ने बताया कि बांसगांव क्षेत्र में बाढ़ की विभीषिका को देखते हुए जो भी लोग प्रभावित हैं उनके लिए बाढ़ राहत सामग्री उपलब्ध कराई जा रही है एवं कम्युनिटी किचन की व्यवस्था भी मेरे प्रयास से स्थानीय प्रशासन द्वारा की जा रही है। हेलीपैड के निरीक्षण के दौरान उप जिलाधिकारी बांसगांव ,तहसीलदार बांसगांव पैक्सफेड के चेयरमैन मारकन्डेय राय , डीसीएफ चेयरमैन गुलाब रध्वज सिंह उर्फ महन्थ सिंह , हिंदू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष नरेंद्र ध्वज सिंह, जिला पंचायत सदस्य विशाल रध्वज सिंह व अन्य लोग मौजूद रहे।