लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   मैनपुरी  सन्दिग्ध परिस्थियों में गोली लगने से युवक की मौत मैनपुरी में एक युवक का शव अमरूद के पेड़ के नीचे पड़ा मिला है। गोली लगने से युवक की मौत हुई है,पास में ही एक अबैध अश्लाह भी पड़ा मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी है जिंसने पंचनाम भर कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। अभी पुलिस कुछ भी बताने की स्थित में नही है कयाश लगाए जा रहे है कि मामला आत्म हत्या का भी हो सकता है। मैनपुरीं के थानां किशनी क्षेत्र के ग्राम जटपुरा की बताई जा रही है। मैनपुरीं के थानां किशनी क्षेत्र के ग्राम जटपुरा में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक अमरूद के पेड़ के नीचे फरेंजी निवाशी 22 वर्षीय अमित पुत्र विपिन का शव पड़ा मिला। पिता विपिन ने बताया कि घर मे ऐसी कोई बात नही हुई थी जिससे ऐसा कोई अंदेशा होता। वे घर से सुबह नहा धोकर यह कहकर सायकिल से निकले थे कि अमरूद के बाग में जा रहा हुँ वहाँ से अमरूद लेकर ठेली लगाने जायूँगा। मैं घर से निकल रहा था तभी सूचना मिली थी कि आप के पुत्र अमित को बाग में सांप ने काट लिया है जिससे उसकी मौत होगयी। यहाँ उनका शव पड़ा था। देखने से ही लगता है कि उनकी सर में गोली लगने से मौत हुई है। पास में ही एक देशी तमंचा भी पड़ा था। अब यह गोली उनके कैसे लगी है इसकी उन्हें कोई जानकारी नही है। वही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। रिपोर्ट आने पर ही कुछ बताए जाने की बात कही है।  
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

मैनपुरी  सन्दिग्ध परिस्थियों में गोली लगने से युवक की मौत।

 

मैनपुरी  सन्दिग्ध परिस्थियों में गोली लगने से युवक की मौत

मैनपुरी में एक युवक का शव अमरूद के पेड़ के नीचे पड़ा मिला है।

गोली लगने से युवक की मौत हुई है,पास में ही एक अबैध अश्लाह भी पड़ा मिला है।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी है जिंसने पंचनाम भर कर युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।

अभी पुलिस कुछ भी बताने की स्थित में नही है कयाश लगाए जा रहे है कि मामला आत्म हत्या का भी हो सकता है।

मैनपुरीं के थानां किशनी क्षेत्र के ग्राम जटपुरा की बताई जा रही है।

मैनपुरीं के थानां किशनी क्षेत्र के ग्राम जटपुरा में उस वक्त सनसनी फैल गयी जब एक अमरूद के पेड़ के नीचे फरेंजी निवाशी 22 वर्षीय अमित पुत्र विपिन का शव पड़ा मिला।

पिता विपिन ने बताया कि घर मे ऐसी कोई बात नही हुई थी जिससे ऐसा कोई अंदेशा होता। वे घर से सुबह नहा धोकर यह कहकर सायकिल से निकले थे कि अमरूद के बाग में जा रहा हुँ वहाँ से अमरूद लेकर ठेली लगाने जायूँगा।

मैं घर से निकल रहा था तभी सूचना मिली थी कि आप के पुत्र अमित को बाग में सांप ने काट लिया है जिससे उसकी मौत होगयी।

यहाँ उनका शव पड़ा था।

देखने से ही लगता है कि उनकी सर में गोली लगने से मौत हुई है। पास में ही एक देशी तमंचा भी पड़ा था।

अब यह गोली उनके कैसे लगी है इसकी उन्हें कोई जानकारी नही है।

वही पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

रिपोर्ट आने पर ही कुछ बताए जाने की बात कही है।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *