“जयराम” की अगुआई में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम का ज़ोरदार स्वागत
i पी
पूर्व यूपी सीएम और समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के संदेश के साथ नौजवान किसान पटेल यात्रा लेकर जिले में पहुंचे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल का मेंहदावल विधानसभा क्षेत्र के तुलसीपुर में ज़ोरदार स्वागत हुआ।
पूर्व विधानसभा प्रत्याशी कद्दावर सपा नेता जयराम पांडेय की अगुआई में हजारों लोगों ने सपा प्रदेश अध्यक्ष का ज़ोरदार स्वागत करते हुए उन्हें फूल मालाओं से लाद दिया। स्वागत समारोह के दौरान अल्पसंख्यक समुदाय के साथ निषाद समुदाय के हजारों लोगों के साथ सर्वसमाज के लोगों ने कद्दावर नेता जयराम पांडेय के नेतृत्व में उनका ज़ोरदार स्वागत करते हुए उन्हें मंच तक ले गए। मंच पर सपा नेता जयराम पांडेय की प्रेरणा से सैकड़ो लोगों ने सत्तारूढ़ दल भाजपा और बसपा को छोड़ समाजवादी पार्टी की सदस्यता ली। प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के साथ बस्ती मंडल के एमएलसी संतोष यादव सनी, कद्दावर राष्ट्रीय नेता अखिलेश कटियार और अन्य बड़े नेताओं का पूर्व विधानसभा प्रत्याशी जयराम पांडेय के नेतृत्व में फूलों का बड़ा हार पहनाकर स्वागत किया गया। इस दौरान सपा नेता जयराम पांडेय ने मंच से ये घोषणा किया कि जिस दिन हमारी सरकार बनेगी उसी दिन निषाद समुदाय की सभी मांगो को पूरा करने के साथ फूलन देवी जी की प्रतिमा का स्थापना करवाऊंगा। जनसभा में जुटी हजारों जनता की भीड़ देख गदगद दिखे प्रदेश अध्यक्ष ने सपा नेता जयराम पांडेय की तारीफ के साथ जनसभा को संबोधित किया। अपने संबोधन में प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने योगी सरकार पर नौजवान और किसान विरोधी करार देते हुए कहा कि आज जहाँ नौजवान बेरोजगार होकर घूम रहा है वहीं किसान रोजाना डीजल की कीमतों में बढोत्तरी से परेशान है,उन्होंने कहा कि संतकबीरनगर जिले समेत आसपास के सभी जिलों में बाढ़ ने भयंकर तबाही मचाई, किसानों की फसलें बर्बाद हुई, सरकार ने किसानों को मुआवजा तक नही दिया। इस दौरान एमएलसी संतोष यादव सनी ने कहा कि आज किसानों का मोदी और योगी सरकार उत्पीड़न कर रही है, उन्होंने कहा कि लगभग एक साल से किसान अपनी मांगों को लेकर दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रही है,किसान आज काले कानून को रद्द करने की मांग को लेकर अपने परिवार सहित
दिल्ली बॉर्डर पर धरना दे रही जिनकी मांगो को न मान सरकार अपनी निर्दयी छवि जाहिर कर चुकी है।