लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है  ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी पीयूष दुबे आए मथुरा स्थानीय लोगों ने किया जोशीला स्वागत_धनीराम खंडेलवाल की रिपोर्ट [video width="640" height="352" mp4="https://livebharatsamachar.com/wp-content/uploads/2021/09/VID-20210920-WA0060.mp4"][/video] युवा खिलाड़ियों में दुबे में भरा जोश गौरतलब है कि, हाल ही में जापान में हुए ओलंपिक खेलों में हॉकी विजेता टीम के खिलाड़ी पीयूष दुबे आज मथुरा पहुंचे जहां मथुरा के नए बस स्टैंड बृजवासी सेंट्रम में उनका ब्राह्मण समाज एवं मथुरा के लोगों द्वारा बड़े जोर शोर से स्वागत और सम्मान किया गया वही ब्राह्मण समाज के लोगों ने पीयूष दुबे को भगवान राधा कृष्ण की तस्वीरें और दुपट्टा तथा भगवान श्री कृष्ण का मुकुट पहनाया जिसके बाद जहां हॉकी खिलाड़ी पीयूष दुबे ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की नगरी है यहां आकर मुझे जिस तरह से जनमानस का प्यार मिला है वह मेरे लिए बहुत ही खुशी का फल है क्योंकि मेरा पैतृक गांव भी मथुरा के पास सादाबाद है जहां वे हॉकी टीम के मेडल जीतने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंच रहे हैं जिससे उनकी खुशियां देखते ही बनती थी । वही सम्मान समारोह करने वाले लोगों ने बताया कि हमारे देश और मथुरा के साथ-साथ खिलाड़ी पीयूष दुबे के पैतृक गांव सादाबाद के लिए बड़े ही खुशी का और गर्व का दिन है क्योंकि जिस तरह से जापान में हुए ओलंपिक के दौरान हॉकी टीम ने पीयूष दुबे की आवाज में कांस्य पदक जीता है जोकि कई सालों के बाद ऐसा मौका मिला और आज हमें उस विजेता का स्वागत और सम्मान करने का मौका मिला है जो कि हमारे लिए बड़े ही हर्ष का समय है ।  
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

 ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी पीयूष दुबे आए मथुरा स्थानीय लोगों ने किया जोशीला स्वागत।

 ओलंपिक हॉकी खिलाड़ी पीयूष दुबे आए मथुरा स्थानीय लोगों ने किया जोशीला स्वागत_धनीराम खंडेलवाल की रिपोर्ट

युवा खिलाड़ियों में दुबे में भरा जोश गौरतलब है कि, हाल ही में जापान में हुए ओलंपिक खेलों में हॉकी विजेता टीम के खिलाड़ी पीयूष दुबे आज मथुरा पहुंचे जहां मथुरा के नए बस स्टैंड बृजवासी सेंट्रम में उनका ब्राह्मण समाज एवं मथुरा के लोगों द्वारा बड़े जोर शोर से स्वागत और सम्मान किया गया वही ब्राह्मण समाज के लोगों ने पीयूष दुबे को भगवान राधा कृष्ण की तस्वीरें और दुपट्टा तथा भगवान श्री कृष्ण का मुकुट पहनाया जिसके बाद जहां हॉकी खिलाड़ी पीयूष दुबे ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहा मथुरा भगवान श्रीकृष्ण की नगरी है यहां आकर मुझे जिस तरह से जनमानस का प्यार मिला है वह मेरे लिए बहुत ही खुशी का फल है क्योंकि मेरा पैतृक गांव भी मथुरा के पास सादाबाद है जहां वे हॉकी टीम के मेडल जीतने के बाद पहली बार अपने गांव पहुंच रहे हैं जिससे उनकी खुशियां देखते ही बनती थी । वही सम्मान समारोह करने वाले लोगों ने बताया कि हमारे देश और मथुरा के साथ-साथ खिलाड़ी पीयूष दुबे के पैतृक गांव सादाबाद के लिए बड़े ही खुशी का और गर्व का दिन है क्योंकि जिस तरह से जापान में हुए ओलंपिक के दौरान हॉकी टीम ने पीयूष दुबे की आवाज में कांस्य पदक जीता है जोकि कई सालों के बाद ऐसा मौका मिला और आज हमें उस विजेता का स्वागत और सम्मान करने का मौका मिला है जो कि हमारे लिए बड़े ही हर्ष का समय है ।

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *