मन्नत का धागा बांधकर प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज ने “विधायक-जय” के हक में मांगी दुआएं
सूफी मोइनुद्दीन चिश्ती के दर माथा टेक “जय” को दुबारा MLA बनाने की “मुमताज” ने मांगी मन्नत
संतकबीरनगर-राजनीति में मुकाम पाने के लिए मंदिरों,मस्जिदों पर अक्सर नेताओं को परिक्रमा करते हुए आपने देखा और सुना होगा,खुद के परिश्रम के साथ ईश्वरीय आशीर्वाद पाकर बेहतर मुकाम की चाहत में बड़े बड़े नेता भी मंदिरों मस्जिदों पर माथा टेकते अक्सर दिखाई देते हैं। इसी कड़ी में एक ऐसे नेता का नाम सामने आया जो खुद के लिए नही बल्कि अपने राजनैतिक गुरु के उज्ज्वल भविष्य के लिए दरगाह पर माथा टेक ऊपरवाले से दुआ की दरख्वास्त की है। बात जिले के सबसे बड़े ब्लॉक सेमरियावां के प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद की करतें हैं जो अपने गुरु सदर विधायक जय चौबे को दुबारा विधायक बनाने की दुआ दिल मे लिए राजस्थान के अजमेर शरीफ़ पहुंचे। सूफी मोइनुद्दीन चिश्ती के दरगाह जियारत करने पहुंचे प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद ने दरगाह पर चादर चढ़ाकर और गुलपोशी पेश करने के साथ मन्नत का धागा बांध जय चौबे को दुबारा विधायक बनाने की दुआ मांगी। प्रमुख प्रतिनिधि मुमताज अहमद के मुताबिक उनकी सूफी संत मोइनुद्दीन चिश्ती में विशेष आस्था है, उनपर विश्वास है। उन्होंने कहा पहली बार जब वो चुनाव लड़ रहे थे तब भी उन्होंने बाबा की दरगाह पर चादर चढ़ाने की मन्नत मांगी थी जो पूरी हुई थी, फिर इस बार क चुनाव में माँ की जीत के हक में दुआ मांगी थी जो कुबूल हुई थी जिसका परिणाम सबके सामने रहा।उन्होंने बताया कि जिले के सबसे लोकप्रिय विधायक आदरणीय जय चौबे जी को दुबारा विधायक बनाने की उन्होंने दुआ मांगी है,जो कुबूल होगी ऐसा मेरा विश्वास है।