जनपद सिद्धार्थ नगर: डुमरियागंज विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने चौपाल कार्यक्रम मे लिया हिस्सा ।
डुमरियागंज विधानसभा के जोगिया बुजुर्ग गांव मे विधायक राघवेंद्र प्रताप सिंह ने चौपाल कार्यक्रम मे हिस्सा लिया और सरकार की उपलब्धि के बारे मे आम जन मानस को बताया आगमी चुनाव 2022 आने वाला और भाजपा की ही सरकार मे सबका साथ सब का विकास संभव किया भाजपा सरकार ने हर जाति समुदाय के लोगो का विकास किया वही उत्तर प्रदेश मे योगी जी की नेतृत्व मे फिर सरकार बनेगी शिक्षा,स्वास्थ,सडक, कानून व्यवस्था को लेकर सरकार ने बहुत सफलता हासिल की है गुंडे माफियाओं मे इतना डर है कि योगी के डर से जेल से वेल नही कराना चाहते प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी विकास पुरूष के रूप मे हम लोगो का मार्ग दर्शन करते रहते है और हम सब लोग मिलकर देश व प्रदेश को विकास की ओर अग्रसर करने का निरंतर प्रयास कर रहे है । विधायक ने चौपाल के बारे मे मीडिया से बात की उन्होंने बताया कि वह लगातार चौपाल लागकर सरकार की नितियो और उसके कार्यो के बारे मे जनता के बीच जाकर बता रहे है।आयुष्मान कार्ड से आम लोगो को होने वाले लाभ सरकार के द्वारा फ्री दवा वितरण, श्रम विभाग द्वारा श्रम कार्ड यूपी सरकार व केंद्र सरकार के द्वारा जितना भी योजना है उसके बारे मे लोगो को जागरूक कर रहा हूं सभी योजनाओं का लोगो को सही तरीके से लाभ मिल जाने से कोई परेशानी आम जनमानस मे नही रहेगी और जिससे देश व प्रदेश मे समस्या भी खत्म होगी।