मैनपुरी: दो दिवसीय निरीक्षण पर पहुंचे आईजी आगरा नवीन अरोरा ।_अवनीत मिश्रा की रिपोर्ट
मैनपुरी दो दिवसीय निरीक्षण पर पहुंचे आईजी आगरा नवीन अरोरा जनपद में कई खामियों को सुधारने का पुलिस अधीक्षक को निर्देशित किया । तथा जनपद में स्पीड लिमिट, पुलिस लाइन में चिल्ड्रन पार्क, जिम पार्क आदि जैसी सेवाओं को शुरू करने का निर्देश दिया । वहीं पर कई लिपिकों पर नाराजगी जताते हुए कहा कि अपने कार्य में जल्द से जल्द सुधार करें और किसी भी कार्य को पेंडिंग ना किया जाए इसके लिए एसपी को निर्देशित किया है । तथा कई थानों में फेर बदल करने को भी कहा तथा निर्देशित किया कि सभी थानों में कम से कम एक दर्जन कैमरे लगाए जाएं जिससे आने जाने वाले सभी लोगों की गतिविधियों पर ध्यान रखा जा सके । तथा अधिकारी व कर्मचारियों पर भी मॉनिटरिंग द्वारा नजर रखी जाए जिसके लिए स्पेशल स्टाफ तैयार किया जाए जो आरआई मैनपुरी की देखरेख में किया जाए ।