लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है अंबेडकरनगर.बढ़ते हुए जलस्तर ने बढ़ा दी दुकानदारों की मुश्किलें दुकान व मकान में घुसा पानी बीते दिनों में कई दिन जबर्दस्त बारिश होने की वजह से जिला मुख्यालय से सटी हुई शहजादपुर बाजार में पानी ही पानी है साथ ही मकानों में भी तमसा नदी का पानी भरा हुआ है शहजादपुर की नई सड़क पूरी तरह से पानी की चपेट में है आवागमन पूरी तरह से बाधित बैरीगेडिंग द्वारा किया है नई सड़क पर दुकानों में पानी भरने के कारण लाख का समान पानी हो गया है स्थानीय दुकानदारों की हालत बिलकुल खराब हो गई है बारिश होने के लगभग एक सप्ताह बाद अचानक से पानी भर गया और किसी दुकानदार को सामान हटाने का टाइम भी नही मिला बढ़ते हुए जलस्तर को देख कर लग रहा है कि नई सड़क की बाजार एक सप्ताह से ज्यादा वक्त तक नही खुल पाएगी बाजार बंद होने की वजह से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों की स्तिथि बिगड़ गई है इतना जलस्तर भर जाना और पानी निकासी न होना नगर पालिका की पूरी तरह से पोल खोल दिया है पानी इकट्ठा होने की वजह से बीमारी और संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है हालांकि अगर इसी तरह से पानी भरता रहा तो आगे और मुश्किलें बढ़ती जाएगी रिपोर्टर अदनान अहमद
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

अंबेडकरनगर.बढ़ते हुए जलस्तर ने बढ़ा दी दुकानदारों की मुश्किलें दुकान व मकान में घुसा पानी

अंबेडकरनगर.बढ़ते हुए जलस्तर ने बढ़ा दी दुकानदारों की मुश्किलें दुकान व मकान में घुसा पानी

बीते दिनों में कई दिन जबर्दस्त बारिश होने की वजह से जिला मुख्यालय से सटी हुई शहजादपुर बाजार में पानी ही पानी है साथ ही मकानों में भी तमसा नदी का पानी भरा हुआ है शहजादपुर की नई सड़क पूरी तरह से पानी की चपेट में है आवागमन पूरी तरह से बाधित बैरीगेडिंग द्वारा किया है नई सड़क पर दुकानों में पानी भरने के कारण लाख का समान पानी हो गया है स्थानीय दुकानदारों की हालत बिलकुल खराब हो गई है बारिश होने के लगभग एक सप्ताह बाद अचानक से पानी भर गया और किसी दुकानदार को सामान हटाने का टाइम भी नही मिला बढ़ते हुए जलस्तर को देख कर लग रहा है कि नई सड़क की बाजार एक सप्ताह से ज्यादा वक्त तक नही खुल पाएगी बाजार बंद होने की वजह से छोटे दुकानदारों से लेकर बड़े व्यापारियों की स्तिथि बिगड़ गई है इतना जलस्तर भर जाना और पानी निकासी न होना नगर पालिका की पूरी तरह से पोल खोल दिया है पानी इकट्ठा होने की वजह से बीमारी और संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ गया है हालांकि अगर इसी तरह से पानी भरता रहा तो आगे और मुश्किलें बढ़ती जाएगी

रिपोर्टर अदनान अहमद

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *