सिद्धार्थ नगर सास बहू सम्मेलन का हुआ आयोजन_संदीप पांडे की रिपोर्ट
उपकेंद्र बनियाडीह के बगल में प्राथमिक विद्यालय के प्रांगण में
प्रोग्राम कर चलाया गया सास बेटा बहू सम्मेलन अधीक्षक अमित चौधरी और आनंद सिंह ने बताया जिसमें सास बहू और बेटे को समझाया गया 18 वर्ष बाद शादी की जाए दो बच्चे से ज्यादा पैदा ना किया जाए और सारी सुविधा सरकार के द्वारा दी जा रही है किसी भी दवा इंजेक्शन की जरूरत हो अपने केंद्र पर जा कर ले सकते हैं जैसे माला डी और आयरन की गोली आप सभी महिला और पुरुष को अपने आशा बहनों से संपर्क कर सरकारी सुविधा प्राप्त कर सकते हैं महिलाओं को 5 लोगों का ग्रुप बनाकर बैलून के द्वारा समझाया गया कि आप लोग ऊपर बैलून फेंके वह बैलून बहुत कम लोगों के हाथ लगा और बैलून उड़ गया इसी के द्वारा समझाया गया की चार पांच बच्चे का पालन पोषण कैसे कर पाएंगे एक साथ 5 बच्चों को नही संभाल पाएंगे एक को खिलाएंगे दूसरा रोने लगेगा जिस में सम्मिलित रहे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोटन के अधीक्षक अमित चौधरी अनुपमा शुक्ला आनंद कुमार सिंह रमाकांत चतुर्वेदी शिखर कुमार श्रीवास्तव पुष्पा देवी रुकमणी अंशु सिरोही शिवानी सिंगल सपना अनुराधा नूतन विश्वकर्मा संध्या त्रिपाठी आशा देवी प्रमिला जयसवाल रेनू यादव राधिका संजय सिंह आदि लोग मौजूद रहे ।