सिद्धार्थ नगर: 2022 के विधानसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे बूथ संपर्क अभियान_संदीप पांडे की रिपोर्ट
2022 के विधानसभा चुनाव के तैयारियों को लेकर भाजपा द्वारा चलाए जा रहे बूथ संपर्क अभियान के तहत बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने बृहस्पतिवार को लोगों से जनसंपर्क किया। अपने विधानसभा क्षेत्र इटवा के इटवा कस्बे में बेसिक शिक्षा मंत्री सतीश द्विवेदी ने डोर टू डोर जाकर लोगों से संपर्क किया और योगी, मोदी की डबल इंजन सरकार की उपलब्धियों को लोगों को बताया। मंत्री सतीश द्विवेदी ने बूथ संपर्क अभियान में लोगों से कहा कि प्रदेश में सुशासन, तरक्की, खुशहाली कि जो गंगा बह रही है उसको देखते हुए सभी को आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा प्रत्याशियों को वोट करना चाहिए और फिर से प्रदेश में बीजेपी के सरकार बनाने के लिए कमर कस लेना चाहिए। उन्होंने कहा कि अपने किए गए कार्यों के दम पर उत्तर प्रदेश में भाजपा पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी ।