सिद्धार्थ नगर: मदरसा आधुनिक शिक्षकों ने जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रधानमंत्री को दिया_संदीप पांडे की रिपोर्ट
सिद्धार्थनगर: मदरसा आधुनिक शिक्षकों ने संपूर्ण भारत वर्ष में 4 वर्षों से वेतन न मिलने व नियमितकरण, समस्याओं के संबंध में संबोधित ज्ञापन प्रधानमंत्री को दिया l भारत सरकार के दृढ़ संकल्प एक हाथ में कंप्यूटर एक हाथ में कुरान के सपनों को मदरसों में कार्यरत आधुनिक शिक्षक जिनका उद्देश्य दीनी तालीम के साथ-साथ हिंदी ,उर्दू ,गणित, विज्ञान , अंग्रेजी, कंप्यूटर, सामाजिक अध्ययन को मदरसे के छात्रों को शिक्षा प्रदान कर देश के मुख्य धारा से जोड़ने का काम किया साथ में कंधे से कंधा मिलाकर चलना था l अब सपने को साकार करना हैl
परंतु दुख इस बात का है कि मदरसों में कार्यरत आधुनिक अध्यापक शिक्षण कार्य रहे हैंl लेकिन 53 माह से वेतन न मिलने के कारण इस संबंध में मदरसा शिक्षक संघ के प्रदेश अध्यक्ष समीउल्ला खान के नेतृत्व में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व विभागीय अधिकारियों से मिल चुके हैंl तत्कालीन शिक्षा मंत्री भारत सरकार प्रकाश जावेडकर व संयुक्त सचिव शिक्षा मंत्रालय के कई अधिकारियों से मिलकर अपनी समस्या को अवगत कराया है l लेकिन समस्या यथावत है इसी क्रम में मदरसा आधुनिक शिक्षक आर्थिक तंगी, हृदय गति रुकने के कारण, अन्य दुर्घटनाओं में आकस्मिक मौत हो चुकी है जोके अत्यंत दुखद है इस गंभीर स्थिति में उत्तर प्रदेश में लगभग 25000 शिक्षकों में भय व्याप्त है जो चिंता का विषय हैl इसी संबंध में जिलाधिकारी को संबोधित ज्ञापन प्रधानमंत्री को दिया गया है l