लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   जनपद सिद्धार्थ नगर शौच गया युवक नदी में डूबा,दूसरे दिन 24 घंटे बाद मिली लाश । कोतवाली जोगिया क्षेत्र के ककरही गांव निवासी सुरेश शर्मा का छोटा साला उम्र 20 वर्ष आकाश की घटना के दूसरे दिन24घनटे बाद शनिवार को लाश मिली। वह बीते शुक्रवार को शौच करने के बाद नदी में हाथ धोने गया था और बूढ़ी राप्ती नदी के पानी में डूब गया था। घटना के बाद से ही युवक की तलाश में पुलिस और पीएसी लगी हुई थी। जोगिया कोतवाली पुलिया के पास से शुक्रवार को उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत्क युवक आकाश शर्मा पुत्र श्रीपती प्रसाद शर्मा नाई कुलहुई थाने के रूदलापुर गांव का जनपद महराजगंज निवासी था। 8 अक्तूबर की सुबह करीब8 बजे के लगभग गांव से दक्षिण बूडी राप्ती नदी के पास शौच करने गया था। नदी के पानी से हाथ धोते समय वह फिसलकर गिर गया था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। घटना के बाद हड़कंप मच गया। लोग आकाश की तलाश में नदी की खाक छानने लगे थे। आकाश की लाश नहीं मिलने पर पुलिस और पीएसी के जवानों को शव का पता लगाने के लिए लगाया गया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। तभी सेआकाश की तलाश हो रही थी। शुक्रवार को आकाश की लाश उसी नदी में बरामद हुई। गांव वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची और लाश को पानी से बाहर निकाली। लोगों ने शव की पहचान आकाश के रुप में किया। आकाश की तीन बड़ी बहनें है। आकाश अपने घर एकलौता पुत्र था वह अपनी छोटी बहन से मिलने उनके गांव सिद्धार्थनगर के जोगिया कोतवाली क्षेत्र के ककरही गांव आया था। रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

सिद्धार्थनगर: शौच गया युवक नदी में डूबा,दूसरे दिन 24 घंटे बाद मिली लाश ।

 

जनपद सिद्धार्थ नगर शौच गया युवक नदी में डूबा,दूसरे दिन 24 घंटे बाद मिली लाश ।

कोतवाली जोगिया क्षेत्र के ककरही गांव निवासी सुरेश शर्मा का छोटा साला उम्र 20 वर्ष आकाश की घटना के दूसरे दिन24घनटे बाद शनिवार को लाश मिली। वह बीते शुक्रवार को शौच करने के बाद नदी में हाथ धोने गया था और बूढ़ी राप्ती

नदी के पानी में डूब गया था। घटना के बाद से ही युवक की तलाश में पुलिस और पीएसी लगी हुई थी। जोगिया कोतवाली पुलिया के पास से शुक्रवार को उसकी लाश बरामद हुई। पुलिस ने लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।मृत्क युवक आकाश शर्मा पुत्र श्रीपती प्रसाद शर्मा नाई कुलहुई थाने के रूदलापुर गांव का जनपद महराजगंज निवासी था। 8 अक्तूबर की सुबह करीब8 बजे के लगभग गांव से दक्षिण बूडी राप्ती नदी के पास शौच करने गया था। नदी के पानी से हाथ धोते समय वह फिसलकर गिर गया था। इसके बाद से उसका कुछ पता नहीं चला। घटना के बाद हड़कंप मच गया। लोग आकाश की तलाश में नदी की खाक छानने लगे थे। आकाश की लाश नहीं मिलने पर पुलिस और पीएसी के जवानों को शव का पता लगाने के लिए लगाया गया था, लेकिन कोई सफलता नहीं मिली। तभी सेआकाश की तलाश हो रही थी। शुक्रवार को आकाश की लाश उसी नदी में बरामद हुई। गांव वालों की सूचना पर पुलिस पहुंची और लाश को पानी से बाहर निकाली। लोगों ने शव की पहचान आकाश के रुप में किया। आकाश की तीन बड़ी बहनें है। आकाश अपने घर एकलौता पुत्र था वह अपनी छोटी बहन से मिलने उनके गांव सिद्धार्थनगर के जोगिया कोतवाली क्षेत्र के ककरही गांव आया था।

रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *