जनपद सिद्धार्थ नगर उलझी नवविवाहिता का पानी मे तैरता मिला शव ।
हत्या आत्महत्या के पहेलियों मे उलझी नवविवाहिता का पानी मे तैरता मिला शव। मामला सदर थाना क्षेत्र के महदेवा चौकी के अन्तर्गत महदेवा खूर्द की है जहाँ आज सूबह सेमरा खूर्द के समीप गड्ढे मे पानी मे तैरता हुआ 25 महीला वर्षीय का शव मिला जिसका शिनाख्त संतोष शर्मा पत्नी पिंकी के रुप मे हुई जहाँ ससुरालियों के मूताबिक बीती रात से ही गायब थी। आज सुबह जिसका शव गड्ढे मे मिली वही मायके पक्ष के लोगों ने पिकीं की मौत को ससूरालिया पर हत्या का आरोप लगाया बताते चले की पिकीं की शादी 5 साल पहले हुई थी जबकि गंवना 6 महीने पहले हुआ था मौके पर स्थानीय पुलिस ने शव को अपने कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया है और अपनी कार्यवाही कर रही है पुलिस को पोस्टमार्टम के रिपोर्ट का इनतजार है की पिकीं की हत्या हुई है या आत्महत्या हुई है।
रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय