लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   जनपद सिद्धार्थ नगर कर्मचारी शिक्षक एंव पेशनर से अधिकारी मंच उत्तर प्रदेश के अधिकारी 21सूत्रीय मांग को ले दो सो संगठन द्धारा पूरे प्रदेश मे एक सूत्रीय किया गया धरना प्रर्दशन । आज कलेक्ट्रेट परिसर मे कर्मचारी शिक्षक एंव पेशनर से अधिकारी मंच उत्तर प्रदेश के अधिकारी 21सूत्रीय मांग को ले दो सो संगठन द्धारा पूरे प्रदेश मे एक सूत्रीय धरना प्रर्दशन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश के शिक्षक कर्मचारी सहित शिक्षामित्र आंगनबाड़ी आशा बहु आउटशोशिग तथा जितने भी कर्मचारी सहित है।उनको पेशन दिया जाय जो संविदा कर्मचारी संविदा पर है उनको नियमित किया जाए और आउटसोर्सिंग है।उनको न्यूनतम बेतन 25000 हजार प्रति माह बेतन जाए इस मंच के माध्यम से हमरी बाते अगर सरकार नही सुनी तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी 30नवम्बर को लखनऊ मे विधान सभा का घेराव किया जाऐगा। अपने मंच के माध्यम से सदर एसडीएम को गायन भी दिया गाया। इस मौके पर संयोजक अनिल सिंह शिक्षामित्र संघ आशा बहु के जिलाध्यक्ष रानी सिंह सुजीत जायसवाल कलीमुज्जफर सलीना श्रीवास्तव मीरा देवी जयकरन आदि मौजूद रहे रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय  
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जनपद सिद्धार्थ नगर कर्मचारी शिक्षक एंव पेशनर से अधिकारी मंच उत्तर प्रदेश के अधिकारी 21सूत्रीय मांग को ले दो सो संगठन द्धारा पूरे प्रदेश मे एक सूत्रीय किया गया धरना प्रर्दशन ।

 

जनपद सिद्धार्थ नगर कर्मचारी शिक्षक एंव पेशनर से अधिकारी मंच उत्तर प्रदेश के अधिकारी 21सूत्रीय मांग को ले दो सो संगठन द्धारा पूरे प्रदेश मे एक सूत्रीय किया गया धरना प्रर्दशन ।

आज कलेक्ट्रेट परिसर मे कर्मचारी शिक्षक एंव पेशनर से अधिकारी मंच उत्तर प्रदेश के अधिकारी 21सूत्रीय मांग को ले दो सो संगठन द्धारा पूरे प्रदेश मे एक सूत्रीय धरना प्रर्दशन किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य है कि प्रदेश के शिक्षक कर्मचारी सहित शिक्षामित्र आंगनबाड़ी आशा बहु आउटशोशिग तथा जितने भी कर्मचारी सहित है।उनको पेशन दिया जाय जो संविदा कर्मचारी संविदा पर है उनको नियमित किया जाए और आउटसोर्सिंग है।उनको न्यूनतम बेतन 25000 हजार प्रति माह बेतन जाए इस मंच के माध्यम से हमरी बाते अगर सरकार नही सुनी तो पूरे प्रदेश के कर्मचारी 30नवम्बर को लखनऊ मे विधान सभा का घेराव किया जाऐगा। अपने मंच के माध्यम से सदर एसडीएम को गायन भी दिया गाया। इस मौके पर संयोजक अनिल सिंह शिक्षामित्र संघ आशा बहु के जिलाध्यक्ष रानी सिंह सुजीत जायसवाल कलीमुज्जफर सलीना श्रीवास्तव मीरा देवी जयकरन आदि मौजूद रहे

रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *