लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   जनपद सिद्धार्थ नगर अखिल भारत जय मनरेगा… मजदूरों को मिलेगा 100 दिनों का रोजगार मनरेगा मजदूर संग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रमिक… सिद्धार्थनगर जनपद के खेसरहा विकासखंड पर विभिन्न ग्राम सभा से मनरेगा मजदूर कई समस्याओं को मनरेगा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंबिका प्रसाद श्रमिक तथा अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से विकास खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया गया खेसरहा विकासखंड में कई गांव मे मजदूर को काम ना मिलना प्रमुख समस्या है कई गांव के मजदूर द्वारा खंड विकास अधिकारी से काम का मांग किया गया राष्ट्रीय सचिव रेवती रमन ने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि संगठन मजदूरों की समस्या दूर करने का हर स्तंभ प्रयास करेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रमिक जी ने बताया कि मनरेगा एक्ट के तहत पर्याप्त सुविधाएं हर मजदूर के दिलाने के लिए हमारा मनरेगा मजदूर संघ प्रयास रक्त है मनरेगा मजदूर संघ के पूर्वांचल प्रभारी श्री ईश्वर देव श्रमिक ने मनरेगा मजदूर को पर्याप्त सुविधाओं के बारे में विस्तार बताया मनरेगा मजदूर के समस्या के सहयोग में जिला अध्यक्ष सिद्धार्थनगर राकेश कुमार पांडे, हेमराज मिश्रा बस्ती जिला महासचिव दीप नारायण, राज कुमार त्रिपाठी जिला सचिव राम प्रकाश पांडे, अनुपम पांडे, अशोक कुमार गौतम, जिला कोषाध्यक्ष गिरधारी पांडे जिला संगठन मंत्री सुनील मिश्रा, चंद्रमौली पांडे कार्यालय संचालक बबलू पाठक ब्लॉक अध्यक्ष विजय उपाध्या खेसरहा पवन मिश्रा रुधौली, प्रदीप पाठक विट्ठवल, ह्रदय नारायण पांडे खुनीयाव, अजीमुद्दीन खान डुमरियागंज, ब्लॉक सचीव निजार अहमद, जउवार हुसेन, संतोष कनौजिया, शिव शंकर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अजय राय, शत्रुघ्न गौड़ आनंद राय तथा मजदूर उर्मिला, सीमा, रामकरन, आदि कई हजार लोग रहे उपस्थित । रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जनपद सिद्धार्थ नगर अखिल भारत जय मनरेगा… मजदूरों को मिलेगा 100 दिनों का रोजगार मनरेगा मजदूर संग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रमिक…

 

जनपद सिद्धार्थ नगर अखिल भारत जय मनरेगा… मजदूरों को मिलेगा 100 दिनों का रोजगार मनरेगा मजदूर संग के राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रमिक…

सिद्धार्थनगर जनपद के खेसरहा विकासखंड पर विभिन्न ग्राम सभा से मनरेगा मजदूर कई समस्याओं को मनरेगा मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री अंबिका प्रसाद श्रमिक तथा अन्य पदाधिकारियों के सहयोग से विकास खंड विकास अधिकारी को अवगत कराया गया खेसरहा विकासखंड में कई गांव मे मजदूर को काम ना मिलना प्रमुख समस्या है कई गांव के मजदूर द्वारा खंड विकास अधिकारी से काम का मांग किया गया राष्ट्रीय सचिव रेवती रमन ने मजदूरों को भरोसा दिलाया कि संगठन मजदूरों की समस्या दूर करने का हर स्तंभ प्रयास करेगा राष्ट्रीय अध्यक्ष अंबिका प्रसाद श्रमिक जी ने बताया कि मनरेगा एक्ट के तहत पर्याप्त सुविधाएं हर मजदूर के दिलाने के लिए हमारा मनरेगा मजदूर संघ प्रयास रक्त है मनरेगा मजदूर संघ के पूर्वांचल प्रभारी श्री ईश्वर देव श्रमिक ने मनरेगा मजदूर को पर्याप्त सुविधाओं के बारे में विस्तार बताया मनरेगा मजदूर के समस्या के सहयोग में जिला अध्यक्ष सिद्धार्थनगर राकेश कुमार पांडे, हेमराज मिश्रा बस्ती जिला महासचिव दीप नारायण, राज कुमार त्रिपाठी जिला सचिव राम प्रकाश पांडे, अनुपम पांडे, अशोक कुमार गौतम, जिला कोषाध्यक्ष गिरधारी पांडे जिला संगठन मंत्री सुनील मिश्रा, चंद्रमौली पांडे कार्यालय संचालक बबलू पाठक ब्लॉक अध्यक्ष विजय उपाध्या खेसरहा पवन मिश्रा रुधौली, प्रदीप पाठक विट्ठवल, ह्रदय नारायण पांडे खुनीयाव, अजीमुद्दीन खान डुमरियागंज, ब्लॉक सचीव निजार अहमद, जउवार हुसेन, संतोष कनौजिया, शिव शंकर उपाध्याय, कोषाध्यक्ष अजय राय, शत्रुघ्न गौड़ आनंद राय तथा मजदूर उर्मिला, सीमा, रामकरन, आदि कई हजार लोग रहे उपस्थित ।

रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *