लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   एसडीएम मेहदावल ने किया मदरसे की जांच । पूर्व जिलापंचायत सदस्य विरेन्द्र पाण्ङेय ने किया था मदरसे का शिकायत    समाधान दिवस निपटाने के बाद एसडीएम मेहदावल ने धर्मसिहवा स्थानीय कस्बे मे स्थित मदरसे यतीम खान आइसा वारसिया निसवा कालेज के अभिलेखो को जांच और मदरसा जिस भूमि पर उस पर प्रबन्धक से स्पष्टीकरण लिया ,पूर्व जिलापंचायत सदस्य वीरेन्द्र पाण्ङेय ने फर्जी दस्तावेज के सहारे मदरसे की मान्यता लेने की शिकायत पिछले समाधान दिवस में ङीएम महोदया को दी थी । वीरेन्द्र पाण्ङेय का शिकायत है कि धर्मसिहवा स्थित यतीम खान निसवा मदरसा के प्रबन्धक मौलाना वारिस अली ने गौरीराई ग्राम पंचायत के सिवान मे स्थित है जो कि गाटा सख्या 496का दस्तावेज लगाकार मदरसे की मान्यता प्राप्त की है अरोप है कि मान्यता लेने के लिऐ खतौनी मे कूटरचित तरीके से मदरसे का नाम दर्ज कराया गया है । जब की वर्तमान समय मे उस खतौनी मे मदरसे का नाम अंकित नही है वीरेन्द्र पाण्ङेय ने जनसूचना के तहत प्राप्त मदरसे व उसमे लगे खतौनी को शिकायत पत्र के साथ संलग्न किया है जिसमे खतौनी के प्रबन्धक यतीम खान मदरसे का नाम दर्ज है जबकि तहसील मे मिली जनसुचना मे खतौनी मे स्कूल का नाम दर्ज नही है मेहदावल एसडीएम ने समाधान निपटाने के बाद मदरसे का अभिलेख जांचा।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

एसडीएम मेहदावल ने किया मदरसे की जांच । पूर्व जिलापंचायत सदस्य विरेन्द्र पाण्ङेय ने किया था मदरसे का शिकायत 

 

एसडीएम मेहदावल ने किया मदरसे की जांच । पूर्व जिलापंचायत सदस्य विरेन्द्र पाण्ङेय ने किया था मदरसे का शिकायत 

 

समाधान दिवस निपटाने के बाद एसडीएम मेहदावल ने धर्मसिहवा स्थानीय कस्बे मे स्थित मदरसे यतीम खान आइसा वारसिया निसवा कालेज के अभिलेखो को जांच और मदरसा जिस भूमि पर उस पर प्रबन्धक से स्पष्टीकरण लिया ,पूर्व जिलापंचायत सदस्य वीरेन्द्र पाण्ङेय ने फर्जी दस्तावेज के सहारे मदरसे की मान्यता लेने की शिकायत पिछले समाधान दिवस में ङीएम महोदया को दी थी ।

वीरेन्द्र पाण्ङेय का शिकायत है कि धर्मसिहवा स्थित यतीम खान निसवा मदरसा के प्रबन्धक मौलाना वारिस अली ने गौरीराई ग्राम पंचायत के सिवान मे स्थित है जो कि गाटा सख्या 496का दस्तावेज लगाकार मदरसे की मान्यता प्राप्त की है अरोप है कि मान्यता लेने के लिऐ खतौनी मे कूटरचित तरीके से मदरसे का नाम दर्ज कराया गया है ।

जब की वर्तमान समय मे उस खतौनी मे मदरसे का नाम अंकित नही है वीरेन्द्र पाण्ङेय ने जनसूचना के तहत प्राप्त मदरसे व उसमे लगे खतौनी को शिकायत पत्र के साथ संलग्न किया है जिसमे खतौनी के प्रबन्धक यतीम खान मदरसे का नाम दर्ज है जबकि तहसील मे मिली जनसुचना मे खतौनी मे स्कूल का नाम दर्ज नही है मेहदावल एसडीएम ने समाधान निपटाने के बाद मदरसे का अभिलेख जांचा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *