डॉक्टर भास्कर शर्मा के नाम एक और उपलब्धि मिला हेल्थ 2021 हीरोज अवार्ड ।
*डॉ शर्मा अब तक बना चुके हैं 30 दर्जन से अधिक विश्व रिकार्ड
*डॉ शर्मा अब तक पा चुके हैं देश-विदेश से 46 दर्जन से अधिक राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय अवार्ड _रिपोर्टः मनोज शुक्ला
सिद्धार्थनगर। विश्व प्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सा व गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड सहित सैकड़ों वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी व सैकड़ों पुस्तकों के लेखक सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा को 14 नवंबर 2021 को पटना में आरोग्य गुरु ने डॉक्टर भास्कर शर्मा को इंटरनेशनल आईकॉन अवॉर्ड 2021 दिया गया है lयह पुरस्कार सिद्धार्थनगर उत्तर प्रदेश के डॉ शर्मा को उनके द्वारा होम्योपैथी में किए गए शोध कार्यों व उत्कृष्ट कार्यों के लिए दिया गया है lअभी हाल ही में यूनाइटेड नेशन वेलफेयर फाउंडेशन अमेरिका द्वारा 19 मार्च को भी डॉक्टर भास्कर शर्मा को प्रशंसा पत्र के साथ एक लाख का पुरस्कार भी दिया गया हैl मध्यप्रदेश में भी सीबीजी एजुकेशनल इंटरनेशनल द्वारा भी एक लाख रुपए का पुरस्कार भी मिल चुका हैl इसके अलावा पूर्व राष्ट्रपति अमेरिका डोनाल्ड ट्रंप द्वारा प्रेसीडेंशियल यूथ फिटनेस अवॉर्ड 2020,प्रेसिडेंट्स एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड्स 2019 प्रेसिडेंट्स एजुकेशनल अचीवमेंट अवार्ड 2019, अमेरिका राष्ट्रपति जॉय वीडेन द्वारा प्रेसिडेंट्स एजुकेशनल एक्सीलेंस अवॉर्ड 2021 प्रेसिडेंट एजुकेशनल अचीवमेंट अवार्ड 2021,डॉक्टर सैमुअल हैनीमैन इंटरनेशनल अवॉर्ड लंदन, वरिष्ठ होम्योपैथिक इंटरनेशनल अवॉर्ड सिंगापुर, डॉ एलेन इंटरनेशनल अवॉर्ड थाईलैंड, डॉक्टर कैंट इंटरनेशनल अवॉर्ड मलेशिया, ग्लोबल आइकॉन पर्सनैलिटी ऑफ होम्योपैथी दुबई, होम्योपैथी शिरोमणि इंटरनेशनल अवॉर्ड मस्कट, स्टार आफ होम्योपैथी अवॉर्ड लंदन, ग्लोबल एनवायरमेंटल अवार्ड फिलीपींस, साहित्य रत्न अवॉर्ड कनाडा, बेस्ट होम्योपैथी अवार्ड नाइजीरिया, ग्लोबल आईकॉन पर्सनालिटी अवार्ड अफ्रीका, इंटरनेशनल पीस अवॉर्ड इंडोनेशिया, डॉक्टरेट अवॉर्ड अल्जीरिया, होम्यो भूषण काठमांडू, होम्योपैथी श्री गोवा, होम्योपैथी रत्न, चिकित्सा रत्न सम्मान प्राप्त कर चुके हैं lअवार्ड के चयन होने की खुशी में टांटिया विश्वविद्यालय राजस्थान के अकादमिक डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ प्रवीण कुमार शर्मा,प्रज्ञान अंतरराष्ट्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर डॉ सुरेश अग्रवाल, हनीमैन कॉलेज आफ होम्योपैथी यूके लंदन के डायरेक्टर प्रोफेसर डॉ शशि मोहन शर्मा, सीबीयू यूनिवर्सिटी टोंगा के अंतरराष्ट्रीय डीन डॉक्टर वेगराज सिंह,श्री गंगानगर होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य प्रोफेसर डॉ प्रणव चक्रवर्ती ,डॉ रामबालक सिंह होम्योपैथी मेडिकल कॉलेज गया के प्राचार्य प्रोफेसर डॉक्टर रविंद्र कुमार, पूर्व न्यायाधीश राज्य उपभोक्ता आयोग उत्तर प्रदेश डॉ चंद्रभाल डॉ सी एल यादव, प्रोफेसर डॉ अनिल कुमार गुप्ता आदि लोगों ने बधाइयां दीl