लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है  पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुचे सपा सुप्रीमो,बोले भारतीय जनता पार्टी के लोग समाजवादी पार्टी से पाँच साल पीछे_रिपोर्ट_अज़हर अब्बास सुलतानपुर---बीती देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अरवल कीरी कूरेभार पहुँच सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव।पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया उन पर जुबानी हमला।ये लोग जो सुल्तानपुर आए थे इन्होंने सपने में भी नही सोचा था कि एक्सप्रेस-वे बनाया जाता है।मिराज-सुखोई और हरक्यूलिस हवाई जहाज उतरे है।क्या यह पहली बार उतरे है? ये भारतीय जनता पार्टी के लोग समाजवादी पार्टी से पाँच साल पीछे है,समाजवादी पार्टी ने अर्थ व्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के लिए बनाया है एक्सप्रेस-वे।जहां हम आप खड़े है ये एक्सप्रेस-वे किसने बनाया है आपसे बेहतर कोई नही जानता।   जो काम समाजवादियों ने पांच साल पहले किया था वही सड़क पर हवाई जहाज उतारने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है।मैंने जिस वक्त शिलन्यास किया था याद करना उस वक्त मैंने कहा था जितनी रफ्तार बाधा दोगे उतनी ही अर्थ व्यवस्था तेजी से भागेगी।   दो दिन पहले 16 नवम्बर को अरवल कीरी में ही पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया है उद्घाटन।बीती रात 12 से 1 बजे के बीच इसी जगह पहुँचे सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव।समाजवादी पार्टी के पास इंद्रधनुष है,बीजेपी के पास एक रंग ही है-अखिलेश यादव।समाजवादी पार्टी के साथ आज सब एमएलए हैं।समाजवादी के साथ आज ओमप्रकाश राजभर का पीला रंग मिल गया।संजय चौहान का नीला सफेद रंग मिल गया।समाजवादी का लाल हरा पहले से है।आरएलडी के साथ समझौता करने जा रहे है।समाजवादी पार्टी में आज हर रंग मिल गया है।आज जो हमारा इंद्रधनुष बन रहा है बहुरंगी इंद्रधनुष है।भारतीय जनता पार्टी के पास एक रंग है और एक रंग वाले आपके जीवन में कोई खुशहाली नही ला सकते हैं।
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुचे सपा सुप्रीमो,बोले भारतीय जनता पार्टी के लोग समाजवादी पार्टी से पाँच साल पीछे।

 पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर पहुचे सपा सुप्रीमो,बोले भारतीय जनता पार्टी के लोग समाजवादी पार्टी से पाँच साल पीछे_रिपोर्ट_अज़हर अब्बास

सुलतानपुर—बीती देर रात पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे के अरवल कीरी कूरेभार पहुँच सपा मुखिया व पूर्व सीएम अखिलेश यादव।पीएम नरेंद्र मोदी व सीएम योगी आदित्यनाथ का नाम लिए बगैर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने किया उन पर जुबानी हमला।ये लोग जो सुल्तानपुर आए थे इन्होंने सपने में भी नही सोचा था कि एक्सप्रेस-वे बनाया जाता है।मिराज-सुखोई और हरक्यूलिस हवाई जहाज उतरे है।क्या यह पहली बार उतरे है? ये भारतीय जनता पार्टी के लोग समाजवादी पार्टी से पाँच साल पीछे है,समाजवादी पार्टी ने अर्थ व्यवस्था की रफ्तार बढ़ाने के लिए बनाया है एक्सप्रेस-वे।जहां हम आप खड़े है ये एक्सप्रेस-वे किसने बनाया है आपसे बेहतर कोई नही जानता।

 

जो काम समाजवादियों ने पांच साल पहले किया था वही सड़क पर हवाई जहाज उतारने का काम भारतीय जनता पार्टी कर रही है।मैंने जिस वक्त शिलन्यास किया था याद करना उस वक्त मैंने कहा था जितनी रफ्तार बाधा दोगे उतनी ही अर्थ व्यवस्था तेजी से भागेगी।

 

दो दिन पहले 16 नवम्बर को अरवल कीरी में ही पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ ने पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का किया है उद्घाटन।बीती रात 12 से 1 बजे के बीच इसी जगह पहुँचे सपा मुखिया पूर्व सीएम अखिलेश यादव।समाजवादी पार्टी के पास इंद्रधनुष है,बीजेपी के पास एक रंग ही है-अखिलेश यादव।समाजवादी पार्टी के साथ आज सब एमएलए हैं।समाजवादी के साथ आज ओमप्रकाश राजभर का पीला रंग मिल गया।संजय चौहान का नीला सफेद रंग मिल गया।समाजवादी का लाल हरा पहले से है।आरएलडी के साथ समझौता करने जा रहे है।समाजवादी पार्टी में आज हर रंग मिल गया है।आज जो हमारा इंद्रधनुष बन रहा है बहुरंगी इंद्रधनुष है।भारतीय जनता पार्टी के पास एक रंग है और एक रंग वाले आपके जीवन में कोई खुशहाली नही ला सकते हैं।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *