गोरखपुर…स्व. जमुना निषाद की पुण्यतिथि पर जुटे सपा कार्यकर्ता, सपा की सरकार बनाने का लिया संकल्प
गोरखपुरः यूपी के पूर्व मंत्री स्व. जमुना निषाद की पुण्यतिथि पर उनके पैतृक गांव खुटहन में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया. इस अवसर पर जुटे सपा कार्यकर्ताओं ने ये संकल्प लिया कि वे भाजपा की सरकार को हटाकर सपा की सरकार बनवाएंगे. इसके साथ ही सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फिर से मुख्यमंत्री बनाने का संकल्प लिया.
गोरखपुर के गुलरिहा इलाके के खुटहन खास गांव में सैकड़ों की संख्या में सपा के पदाधिकारी और कार्यकर्ता जुटे. पूर्व मंत्री और सपा नेता रहे स्व. जमुना निषाद की 11वीं पुण्यतिथि पर सपा पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने पहुंचकर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया. स्व. जमुना निषाद की धर्मपत्नी और पिपराइच की पूर्व विधायक राममती निषाद की ओर से पुण्यतिथि कार्यक्रम का आयोजन किया गया. स्व. जमुना निषाद के पुत्र अमरेन्द्र निषाद ने श्रद्धांजलि सभा में पहुंचे नेताओं का स्वागत किया नेताओं कार्यकर्ताओं ने स्वर्गीय जमुना निषाद के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी तथा उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला कार्यक्रम की अध्यक्षता बेचन निषाद तथा संचालन संजय यादव ने किया सपा के विधान परिषद सदस्य राजपाल कश्यप ने मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर सपा के कार्यकर्ताओं को संकल्प दिलाया कि वे 2022 के विधानसभा चुनाव में वे सपा की सरकार बनाएंगे और भाजपा को हराकर रहेंगे. इसके साथ ही राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को मुख्यमंत्री बनाएंगे.एमएलसी राजपाल कश्यप ने कहा कि भाजपा की सरकार का सफाया 2022 के विधानसभा चुनाव में करेंगे. उन्होंने कहा कि स्व. जमुना निषाद की पुण्यतिथि पर ये संकल्प सपा कार्यकर्ताओं ने लिया है. उन्होंने कहा कि यूपी की जनता सपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनाएगी. उन्होंने कहा कि सपा की विजय यात्रा में जनसैलाब उमड़ पड़ा है. अखिलेश यादव की विजय यात्रा में सुबह से शाम और रात तक जनसैलाब उमड़ा रहा. उन्होंने कहा कि सभी मिलकर बीजेपी को हराएंगे. स्व. जमुना निषाद ने पिछड़े, दलित और शोषितों की लड़ाई लड़ते रहे हैं. उनकी पुण्यतिथि पर आज संकल्प लिया गया है कि सपा की सरकार बनाएंगे. क्योंकि आरक्षण, संविधान खत्म कर रहे हैं. जातिगत जनगणना नहीं करा रहे हैं. इसके साथ ही सभी जाति, वर्ग, धर्म के लोगों को महंगाई के दलदल में ढकेल दिए हैं. उन्होंने योगी आदित्यनाथ को नाकाम मुख्यमंत्री बताया. इस दौरान प्रमुख रुप से निवर्तमान जिलाध्यक्ष नगीना प्रसाद साहनी जियाउल इस्लाम रामसुंदर निषाद जगदीश यादव लालता प्रसाद निषाद राजमती निषाद अमरेन्द्र निषाद अवधेश यादव यशपाल रावत काजल निषाद जयप्रकाश यादव संजय पहलवान बेचन निषाद संजय यादव दयाशंकर निषाद सुरेंद्र निषाद दूईजा देवी बेबी मौर्य मनमोहन यादव रामजीत यादव डॉक्टर मदन यादव परशुराम निषाद विकास यादव कक्कू गौरी यादव संजय यादव मनोज निषाद सनी यादव राम सजीला यादव जय हिंद निषाद अजमेर खान इसरार खान फखरुद्दीन अली एजाज अहमद आदि मौजूद रहे