कासगंज -16 वर्षीय छात्रा की गोली लगने से मौत कॉलेज से अपनी सहेली के साथ उसके घर गयी हुई थी छात्रा।
कासगंज -16 वर्षीय छात्रा की गोली लगने से मौत.. कॉलेज से अपनी सहेली के साथ उसके घर गयी हुई थी छात्रा… घर में रखी रायफल से छात्रा के लगी गोली…कासगंज के जीजीआईसी कॉलेज के कक्षा 9 में पड़ती थी छात्रा रिया…मृतक रिया के परिजनों ने सहेली के घरवालों पर लगाया धोके से बुलाकर हत्या करने का आरोप..मोके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा.. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ किया मामला दर्ज. पूरे मामले की जांच में जुटी पुलिस.. कासगंज के बिलराम गेट का मामला