संत कबीर नगर: महिला मेट को मनरेगा कार्यों का प्रशिक्षण दिया गया। _रिपोर्ट- जेपी निषाद
धर्मसिंहवा/संत कबीर नगर। महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने के लिए शासन ने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं को मनरेगा योजना में महिला मेटों के रूप में चयन किया है। शुक्रवार को सांथा विकासखण्ड में 71 चयनित महिला मेटों को एपीओ ने प्रशिक्षण दिया। एपीओ मेराजुलहक ने बताया कि शासन के निर्देश पर ग्राम सभाओं में संचालित स्वयं सहायता समूहों से योग्य महिलाओं का मेट के लिए चयन हुआ है। उन्ही महिलाओं को प्रशिक्षण दिया गया । अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मेराज उल हक ने बताया कि जिन समूह के महिलाओं का मेट में नाम नहीं आया है उन लोगों की सूची जल्द ही शासन द्वारा आ जाएगा और उन लोगों का प्रशिक्षण जल्द ही शुरू किया जाएगा।