लाइव भारत समाचार में आपका स्वागत है   जनपद सिद्धार्थ नगर  यूपी: बदसलूकी व मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल  सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के भारतीय स्टैट बैक रमवापुर कली में उपभोगता के साथ बदसलूकी व मारपीट का वीडियों सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है।वहीं पीडित इस सम्बन्ध में पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीडित का नाम विरेन्द्र यादव बताया जा रहा है पीडित इटवा थाना क्षेत्र के जिगनिहवा का निवासी है पीडित के मुताविक वह बुघवार को भारतीय स्टेट बैक रमवापुर कली में पैसा जमा करने गया था कैश काउन्टर पर 80 हजार रूपये के साथ वह जमा पर्ची कैसियर को दिया तब कैसियर ने पेन कार्ड मागा जिस पर वह फोटो कापी देने लगा जिस पर कैसियर भड़क उठा वह गाली देने लगा पीडित ने जब विरोध किया तो वह बैक से निकल कर खदेड़ने लगा जिस पर पीडित उपभोगता भागता हुआ बैक के बाहर चला गया बैक के बाहर कैसियर द्घारा गाली देते हुए मार पीट पर आमदा हो गया वहा सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी तमास बीन बने रहे किसी तरह वहा मौजूद लोगो ने बीच बचाव किया। रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय   
सोमवार, 23 दिसम्बर , 2024

जनपद सिद्धार्थ नगर  यूपी: बदसलूकी व मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। 

 

जनपद सिद्धार्थ नगर  यूपी: बदसलूकी व मारपीट का वीडियों सोशल मीडिया पर हुआ वायरल 

सिद्धार्थनगर जिले के गोल्हौरा थाना क्षेत्र के भारतीय स्टैट बैक रमवापुर कली में उपभोगता के साथ बदसलूकी व मारपीट का वीडियों सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है।वायरल वीडियो बुधवार का बताया जा रहा है।वहीं पीडित इस सम्बन्ध में पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है पीडित का नाम विरेन्द्र यादव बताया जा रहा है पीडित इटवा थाना क्षेत्र के जिगनिहवा का निवासी है पीडित के मुताविक वह बुघवार को भारतीय स्टेट बैक रमवापुर कली में पैसा जमा करने गया था कैश काउन्टर पर 80 हजार रूपये के साथ वह जमा पर्ची कैसियर को दिया तब कैसियर ने पेन कार्ड मागा जिस पर वह फोटो कापी देने लगा जिस पर कैसियर भड़क उठा वह गाली देने लगा पीडित ने जब विरोध किया तो वह बैक से निकल कर खदेड़ने लगा जिस पर पीडित उपभोगता भागता हुआ बैक के बाहर चला गया बैक के बाहर कैसियर द्घारा गाली देते हुए मार पीट पर आमदा हो गया वहा सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मी तमास बीन बने रहे किसी तरह वहा मौजूद लोगो ने बीच बचाव किया।

रिपोर्ट , सन्दीप पाण्डेय 

 

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *