मथुरा: मंडी चौराहा पर दो बुलेट मोटरसाइकिल सवार बाइक की हुई टक्कर आपस मे जमकर चले लात भूसे
मथुरा गौरतलब है कि बुधवार को शौक रोड़ मंडी चौराहपर दो बुलट मोटरसाइकिल आपस मे भिड़ गई इस दौरान दोनों बुलट सवारों में जमकर झगड़ा हो गया आपस में दे दना दन लात घूंसे चले
इस घटना पर जब ट्रैफिक पुलिस पहुंची तो दोनों बाइक सवार ट्रैफिक पुलिस के सामने भी आपस में मारपीट करने लगे देखते देखते द सैकड़ों लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई और अच्छा खासा जाम लग गया जहां जाम को खुलवाने में भी पुलिस वालों को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी साथ ही पुलिस वालों ने मामले को सुलझाया जहां एक युवक
अपनी बुलट को छोड़कर
भाग गया पुलिस ने बुलट मोटरसाइकिल को अपने
कब्जे में ले लिया है मारपीट का वीडियो आया सामने