उत्तर प्रदेश की बड़ी खबर आधा दर्जन कद्दावर ब्राह्मण नेता बीजेपी, बीएसपी छोड़ सपा में शामिल।
लखनऊ उत्तर प्रदेश: संतकबीरनगर बसपा के पूर्व सांसद भीष्म शंकर उर्फ कुशल तिवारी पूर्व सभापति गणेश शंकर पांडे गोरखपुर जनपद के चिल्लू पार विधानसभा क्षेत्र के बसपा विधायक विनय शंकर तिवारी व संत कबीर नगर जनपद के खलीलाबाद विधायक दिग्विजय नारायण उर्फ जय चौबे समेत हजारों की संख्या में भाजपा बसपा छोड़कर रविवार को सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव व प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल की मौजूदगी में नेताओं ने सपा का दामन थाम लिया है । कद्दावर नेताओं के सपा में जाने से भाजपा बसपा को करारा झटका लगा है । पूर्वांचल में पंडित हरिशंकर तिवारी एंड फैमिली का राजनीति में अपना एक अलग पहचान है यही कारण है कि सपा प्रमुख अखिलेश यादव हरिशंकर तिवारी एंड फैमिली को पार्टी में शामिल कराकर बसपा और भाजपा में सेध मारने का काम किया है । इसी प्रकार खलीलाबाद विधानसभा क्षेत्र के विधायक जय चौबे राजनीति के क्षेत्र में कुशल रणनीतिकार माने जाते हैं और यह कुशल के पुराने करीबी के रूप में लोग देखते हैं ऐसे में इन नेताओं के सपा में जाने से सपा को जहां मजबूती मिलने की संभावना है वहीं भाजपा और बसपा में बेचैनी बढ़ गई । सपा प्रदेश कार्यालय पर भारी जन सैलाब के बीच नेताओं ने सपा की सदस्यता ग्रहण करते हुए पार्टी को आगामी विधानसभा चुनाव में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने का संकल्प लिया ।