अंबेडकरनगर–सपा जिला अध्यक्ष एवम एक लड़की का फोटो वायरल पर जिला अध्यक्ष ने क्या कहा
समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष राम शकल यादव का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है की चार पहिया वाहन में एक लड़की जिसका नाम नम्रता पांडेय/स्व.जितेंद्र पांडेय भरतुआ कटेहरी के साथ थे और जिला अध्यक्ष राम शकल यादव लड़की के साथ सेल्फी ले रहे है जो जिले में चर्चा का विषय बना हुआ है जिला अध्यक्ष राम शकल यादव ने बताया की ये फोटो परिवारिक फोटो है जो परिवार के साथ खींची गई है और परिवार का कोई बच्चा नही है जो हमारे साथ फोटो न खिंचाया हो जो फोटो वायरल हो रहा है उस लड़की का जन्मदिन था जिसकी बधाई देने मैं गया था और साथ में सेल्फी ले लिया था लगभग एक साल पुरानी फोटो है आज उस लड़की ने कहा की अंकल जी हमारा फोटो हमको दे दो जिला अध्यक्ष के द्वारा कहा गया कि मैं उस लड़की के फोन पर भेज रहा था की जल्दी जल्दी में एक ग्रुप में चला गया था जो वायरल कर हमको बे इज्जत करने की कोशिश की जा रही है और कहा कि वो छोटी बच्ची है और अगर मैं जन्मदिन की बधाई दे दी तो क्या गलत किया और कई फोटो गलती से ग्रुप में चला गया है और भी फोटो वायरल करे दें जो वायरल प्रेमी है और पूरा क्षेत्र जानता है की उस परिवार से मेरा परिवार जैसा मामला है बहर हाल जिला अध्यक्ष राम शकल यादव ने वायरल फोटो को गलत बताया है और फोटो परिवार के साथ को खींची हुई है
रिपोर्टर अदनान अहमद