बस्ती सुगर मिल काफी समय से बंद पड़ी है, सितंबर2013से बस्ती सुगर मिल लिमिटेड का फेनिल ग्रुप के छदम नाम से खरीद फरोख्त एवं मजदूरों के हकतल्फ़ी के संबंध में आंदोलन चल रहा है।बस्ती चीनी मिल बचाओ संयुक्त संघर्ष समित के अध्यक्ष रमेश कुमार सिंह फौजी ने आज कमिश्नर कार्यालय गेट पर साथियों के साथ बैठकर उनके माध्यम से राजाज्ञा को निरर्थक बनाकर कारपोरेट द्वारा मनमाना खेलोपरांत प्रशाशनिक अमलो एवं न्यायिक प्रक्रिया पर सरकार के उदाशीनता के संबंध में एक पत्र दिया।जिसमें पूर्व की सी 0बी0 आई0जांच की मांग को दृष्टिगत रखते हुए कारपोरेट और प्रशाशन की संलिप्तता के विरुद्ध सार्थक कदम उठाने की मा0मुख्य मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार से मांग की है।
रिपोर्ट: अनिल श्रीवस्तव बस्ती लाइव भारत समाचार